Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Asian Games 2023: शूटिंग में सरबजोत-दिव्या और एथलेटिक्स में जेसविन-मुरली फाइनल में पहुंचे, भारत के कुल 33 पदक

Asian Games 2023: शूटिंग में सरबजोत-दिव्या और एथलेटिक्स में जेसविन-मुरली फाइनल में पहुंचे, भारत के कुल 33 पदक

Asian Games Day 7: एशियाई खेलों का आज 7वां दिन है. 6 दिन में भारत को कुल 33 पदक आ चुके हैं. प्रतियोगिता के पहले दिन भारत को 5, दूसरे दिन 6, तीसरे दिन 3, चौथे दिन 8, पांचवें दिन 3 और छठे दिन 8 पदक मिले है. वहीं भारत को सातवें दिन एथलेटिक्स और […]

asian games 2023
inkhbar News
  • Last Updated: September 30, 2023 09:03:42 IST

Asian Games Day 7: एशियाई खेलों का आज 7वां दिन है. 6 दिन में भारत को कुल 33 पदक आ चुके हैं. प्रतियोगिता के पहले दिन भारत को 5, दूसरे दिन 6, तीसरे दिन 3, चौथे दिन 8, पांचवें दिन 3 और छठे दिन 8 पदक मिले है. वहीं भारत को सातवें दिन एथलेटिक्स और शूटिंग में पदक मिल सकते हैं।

भारत के पास कितने पदक

स्वर्णः 8
रजतः 12
कांस्यः 13
कुलः 33

शूटिंग में एक और पदक की आस

भारत के सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस की टीम ने 577 का स्कोर बनाकर फाइनल में जगह बना ली है. अब भारतीय जोड़ी का सामना चीन के जियांग रैनक्सिन और झांग बोवेन के खिलाफ होगा जिन्होंने फाइनल में पहुंचने के लिए 576 का स्कोर बनाया है।

एथलेटिक्स में अजय फाइनल में पहुंचे

अजय कुमार सरोज 1500 मीटर हीट में 3:51.93 के साथ दूसरे स्थान पर रहे और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. वहीं 1500 मीटर फाइनल के लिए जिन्सन जॉनसन भी क्वालीफाई कर चुके हैं।

जेसविन और मुरली फाइनल में पहुंचे

जेसविन एल्ड्रिन ने 7.67 की दूरी हासिक की और फाइनल में जगह बनाई। वहीं मुरली श्रीशंकर ने पहले प्रयास में ही 7.97 मीटर की दूरी हासिल की और 7.90 का आंकड़ा पार कर फाइनल में जगह बनाई।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन