Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • एशियाई खेल: रामकुमार और साकेत ने पुरुष टेनिस डबल्स में जीता रजत पदक

एशियाई खेल: रामकुमार और साकेत ने पुरुष टेनिस डबल्स में जीता रजत पदक

नई दिल्ली: चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियाई खेल के छठे दिन भारतीय पुरुष युगल टेनिस जोड़ी रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी ने दूसरा रजत पदक जीता है। वहीं रामकुमार और साकेत फाइनल में चीनी ताइपे के जेसन जंग और यू-हसिउ सू के खिलाफ 6-4, 6-4 से हार गए। फाइनल के दोनों […]

men's tennis doubles
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2023 11:20:31 IST

नई दिल्ली: चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियाई खेल के छठे दिन भारतीय पुरुष युगल टेनिस जोड़ी रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी ने दूसरा रजत पदक जीता है। वहीं रामकुमार और साकेत फाइनल में चीनी ताइपे के जेसन जंग और यू-हसिउ सू के खिलाफ 6-4, 6-4 से हार गए। फाइनल के दोनों सेटों में रामकुमार और साकेत ने शुरुआत में 2-1 की बढ़त ले ली, लेकिन चीनी ताइपे की जोड़ी ने सर्विस तोड़कर पुरुष युगल का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।

क्वार्टर फाइनल में महिला बैडमिंटन टीम हारी

आपको बता दें कि एशियाई खेल 2023 में थाईलैंड के खिलाफ 3-0 से हार होने के बाद क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला बैडमिंटन टीम बाहर हो गई. वहीं पहले मैच में ही पोर्नपावी चोचुवोंग से पीवी सिंधु हार गई, जबकि गायत्री गोपीचंद/ट्रीसा जॉली और अश्मिता चालिहा को दूसरे और तीसरे मैच में हार मिली है। भारत ने महाद्वीपीय प्रतियोगिता में अपना आखिरी महिला टीम इंचियोन में 2014 संस्करण में पदक जीता था। बता दें पीवी सिंधु और अश्विनी पोनप्पा उस सफलता का हिस्सा थे।

5वें दिन तक पदकों का हाल

भारत ने एशियाई खेल के 5वें दिन तक 25 पदक जीत लिए थे. इनमें 6 स्वर्ण, 8 रजत और 11 कांस्य पदक हैं. भारत 28 सितंबर तक 5वां सर्वाधिक पदक जीतने वाला देश था. वहीं पदक तालिका में 167 मेडल के साथ चीन शीर्ष पर था।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन