Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Asian ChampionsTrophy Hockey 2021: भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से दी मात, हरमनप्रीत ने दागे 2 गोल

Asian ChampionsTrophy Hockey 2021: भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से दी मात, हरमनप्रीत ने दागे 2 गोल

Asian ChampionsTrophy Hockey 2021 नई दिल्ली.  भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 3-1 से मात दी है. भारत की ओर से हरमनप्रीत ने 2 और आकाशदीप सिंह ने 1 गोल किया। भारत की इस जीत के बाद टीम के 3 मैचों में 7 अंक हो गए हैं. इससे पहले खेले […]

Asian ChampionsTrophy Hockey 2021
inkhbar News
  • Last Updated: December 17, 2021 17:33:12 IST

Asian ChampionsTrophy Hockey 2021

नई दिल्ली.  भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 3-1 से मात दी है. भारत की ओर से हरमनप्रीत ने 2 और आकाशदीप सिंह ने 1 गोल किया। भारत की इस जीत के बाद टीम के 3 मैचों में 7 अंक हो गए हैं. इससे पहले खेले गए मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश के विरुद्ध शानदार जीत अर्जित की थी. इस मैच में दिलप्रीत सिंह ने हैट्रिक लगाई, जबकि जरमनप्रीत सिंह ने भी 2 गोल दागे। भारत ने मैच के चारों क्वार्टर में गोल किए और मैच को 9-0 से जीता था.

Inkhabar

22 दिसंबर को फाइनल

टोक्यो ओलिंपिक में ऐतिहासिक मेडल जीतने के बाद भारतीय टीम अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही है. बता दें कि अभी तक भारतीय हॉकी टीम ने तीन बार ख़िताब जीता हैं, जिसमें 2016 में कुआंटन और 2018 में मस्कट का ख़िताब शामिल हैं. इंडियन हॉकी टीम का चौथा मुकाबला 19 दिसंबर को एशियाई खेल चैम्पियन जापान से टीम इंडिया का मुकाबला होना है. एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल का मुकाबला 21 दिसंबर को होना है और फाइनल के लिए मुकाबला 22 दिसंबर को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Omicron in Delhi: दिल्ली में ओमिक्रॉन के 10 नए मामले, देशभर में कुल मामलों की संख्या हुई 97

Sukesh Chandrasekhar Extortion Case सुकेश ने ऐसी की थी 200 करोड़ की ठगी, जैकलीन-नोरा को दिए मंहगे गिफ्ट्स!

 

Tags