Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • AUS vs AFG: बारिश ने बिगाड़ा खेल! मैच रद्द, लेकिन कंगारुओं ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया

AUS vs AFG: बारिश ने बिगाड़ा खेल! मैच रद्द, लेकिन कंगारुओं ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया

AUS vs AFG Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी का मैच बारिश के कारण रद्द घोषित कर दिया गया है.

match hua abonded
inkhbar News
  • Last Updated: February 28, 2025 21:45:19 IST

नई दिल्ली: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान (AUS vs AFG) मैच को बारिश के कारण रद्द घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। इस मैच के रद्द होने से दक्षिण अफ्रीका को भी फायदा हुआ, क्योंकि उसकी सेमीफाइनल में जगह पक्की हो गई।

इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए थे, लेकिन तभी बारिश ने खेल बिगाड़ दिया। ट्रेविस हेड ने तेजतर्रार 59 रन बनाए, जबकि कप्तान स्टीव स्मिथ 19 रन बनाकर नाबाद थे। बारिश रुकने का इंतजार किया गया, लेकिन हालात नहीं सुधरे, जिसके चलते मैच को रद्द घोषित कर दिया गया।

अफगानिस्तान की उम्मीदें अभी बाकी

इस मैच के ड्रॉ होने का सबसे बड़ा नुकसान अफगानिस्तान को हुआ है। उसे केवल एक अंक मिला, जिससे उसके कुल 3 अंक हो गए हैं। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया 4 अंकों के साथ ग्रुप-बी में शीर्ष पर पहुंच गया है। हालांकि अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुआ है, लेकिन उसका फाइनल-4 में पहुंचना अब बेहद कठिन और लगभग असंभव नजर आ रहा है।

दोनों के पास फिलहाल 3-3 अंक हैं

अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका दोनों के पास फिलहाल 3-3 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के मामले में दक्षिण अफ्रीका काफी आगे है। अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड से उम्मीद करनी होगी कि वह दक्षिण अफ्रीका को बहुत बड़े अंतर से हराए। तभी अफगानिस्तान की किस्मत बदल सकती है।

Read Also: अफगानिस्तान का धमाका! ऑस्ट्रेलिया के सामने 274 रनों की चुनौती, अजमत की तूफानी पारी