Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs AUS: भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, 2 खिलाड़ी बाहर

IND vs AUS: भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, 2 खिलाड़ी बाहर

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 22 सितंबर से शुरू हो रही है. सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका लगा है.ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल सीरीज से बाहर हो गए है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल […]

IND vs AUS
inkhbar News
  • Last Updated: September 21, 2023 15:49:19 IST

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 22 सितंबर से शुरू हो रही है. सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका लगा है.ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल सीरीज से बाहर हो गए है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में और एशेज सीरीज के दौरान मिचेल स्टार्क को कमर में दर्द हो रहा है था और अभी भी चोटिल है.

आखिरी वनडे 2023 में भारत के खिलाफ खेला

तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गिनती दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है. अपने दम पर इन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई मैच जिताए है. अगर पिछले 2 विश्व कप की बात की जाए तो स्टार्क ने सबसे अधिक विकेट झटके थे. इन्होंने 110 मैचों में 219 विकेट झटके है. वहीं 82 टेस्ट मैचों में 333 विकेट झटके है और 58 टी20 मैचों में 73 विकेट लिए है.

दोनों टीम के लिए है महत्वपूर्ण सीरीज

वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीम के लिए यह अहम सीरीज है. पहले 2 मैच में भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल करेंगे. वहीं तीसरे मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी होगी. पहले दो मैचों के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है.

2 मैचों के लिए भारतीय टीम-

केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, ऋतुराज गायकवाड़,वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा

सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, जोश इंग्लिस, स्टीवन स्मिथ,एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, नाथन एलिस, सीन एबॉट, मैथ्यू शॉर्ट , स्पेंसर जॉनसन, तनवीर संघा

मोहाली में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार, भारतीय टीम को रहना होगा सतर्क