Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सेमीफइनल में 265 रनों का दिया लक्ष्य, स्मिथ-कैरी का अर्धशतक, शमी ने झटके 3 विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सेमीफइनल में 265 रनों का दिया लक्ष्य, स्मिथ-कैरी का अर्धशतक, शमी ने झटके 3 विकेट

IND vs AUS semi final champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए रनों का लक्ष्य दिया है. स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 73 रनों की पारी खेली.

India vs Australia
inkhbar News
  • Last Updated: March 4, 2025 18:05:39 IST

नई दिल्ली:  चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान ने सबसे अधिक रन बनाए, उन्होंने 73 रनों की अहम पारी खेली। भारत के लिए मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 3 विकेट चटकाए, जिसमें कप्तान का महत्वपूर्ण विकेट भी शामिल था।

ऑस्ट्रेलिया की पारी का आगाज

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनिंग जोड़ी में शामिल एक बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाए और बिना खाता खोले कैच आउट हो गए। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन्हें विकेट के पीछे कैच कराया। हालांकि, इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज और कप्तान ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। कुछ समय तक टिकने के बाद सलामी बल्लेबाज ने तेज रफ्तार से रन बटोरने शुरू किए, लेकिन एक स्पिनर ने उन्हें 39 रन पर रोक दिया।

कप्तान और कैरी की शानदार पारियां

शुरुआती झटकों के बाद कप्तान ने टीम की कमान संभाली और 73 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने 96 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्का लगाया। जब वह अच्छी लय में थे, तभी शमी ने उन्हें बोल्ड कर दिया। उस वक्त टीम का स्कोर 198/5 था। इसके बाद विस्फोटक बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाए और केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज ने मोर्चा संभाला और शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने अंतिम ओवरों में तेज बल्लेबाजी की और 57 गेंदों में 61 रन बनाए। उनकी इस पारी में 8 चौके और 1 छक्का शामिल था।

आखिरी ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, जिससे ऑस्ट्रेलिया 264 रन ही बना पाई। अब भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए 265 रन बनाने होंगे।

Read Also: IND vs AUS: सेमीफाइनल में स्टीव स्मिथ बढ़ा रहे टीम इंडिया की टेंशन, इस मैदान पर 300 का टारगेट चेज़ करना असंभव