Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • ऑस्ट्रेलिया को लगेगा बड़ा झटका, क्या चौथे टेस्ट से बाहर होंगे टीम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज?

ऑस्ट्रेलिया को लगेगा बड़ा झटका, क्या चौथे टेस्ट से बाहर होंगे टीम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज?

ऑस्ट्रेलियाई टीम में 4 बदलाव हुए हैं. वहीं मेलबर्न टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें थोड़ी बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2024 12:08:51 IST

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाएगा. टीम इंडिया में आर अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम में 4 बदलाव हुए हैं. वहीं मेलबर्न टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें थोड़ी बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. टीम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज के खेलने पर अभी भी संशय बना हुआ है.

क्या चौथे टेस्ट से बाहर होंगे हेड?

ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने पुष्टि की कि ट्रैविस हेड घायल हो गए हैं. बल्लेबाज को अभी भी कुछ चुनौतियों का सामना करना होगा. हालांकि, कोच ने भरोसा जताया कि हेड बॉक्सिंग डे-टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे और चौथे मैच का हिस्सा होंगे. दूसरी ओर, ट्रैविस हेड को सीरीज के बाकी दो मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया है. इसके अलावा स्मिथ को उपकप्तान भी चुना गया है.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ट्रैविस हेड कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे हैं. हेड इस सीरीज में अब तक 2 शतक लगा चुके हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए इस खिलाड़ी का फिट रहना बेहद जरूरी है. दरअसल, गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन ट्रैविस हेड नॉन-स्ट्राइकर एंड तक पहुंचने की कोशिश में लड़खड़ाते नजर आए. जिसके बाद कप्तान पैट कमिंस ने जानकारी देते हुए बताया कि वह हेड क्वाड की समस्या से जूझ रहे हैं. हालांकि, यह देखना होगा कि हेड चौथे टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं.

Also read…

अल्लू अर्जुन की चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में पेशी, आज होगी पूछताछ