Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • इस मामले में तो विराट कोहली से कोसों आगे निकल गए स्टीवन स्मिथ

इस मामले में तो विराट कोहली से कोसों आगे निकल गए स्टीवन स्मिथ

बल्लेबाजों की ऑल टाइम रैंकिंग में स्मिथ अब सर लेन हटन के साथ दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं और सर डॉन ब्रैडमैन (961 अंक) के विश्व रिकॉर्ड से सिर्फ 16 अंक पीछे हैं. बल्लेबाजी रैंकिंग में उनके नाम 945 अंक हो गए हैं.

स्टीवन स्मिथ
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2017 15:46:07 IST

नई दिल्ली.  लगातार रनों की बारिश करने वाले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. स्मिथ ने एशेज के तीसरे टेस्ट में 239 रनों की शानदार पारी खेली थी और अब इसका फायदा उन्हें आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भी मिला है. बल्लेबाजी रैंकिंग में उनके नाम 945 अंक हो गए हैं. बल्लेबाजों की ऑल टाइम रैंकिंग में स्मिथ अब सर लेन हटन के साथ दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं और सर डॉन ब्रैडमैन (961 अंक) के विश्व रिकॉर्ड से सिर्फ 16 अंक पीछे हैं. स्मिथ ने इस दौरान सर जैक हॉब्स, रिकी पोंटिंग (942) और पीटर मे (941) को पीछे छोड़ा.

स्टीव स्मिथ मौजूदा रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकरार हैं और फिलहाल कोई उन्हें टक्कर देता हुआ नहीं दिख रहा है. टॉप 10 में जो रूट दो स्थान के नुकसान से पांचवें स्थान पर पहुँच गए हैं और इस वजह से एक-एक स्थान के फायदे से चेतेश्वर पुजारा तीसरे और केन विलियमसन चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. विराट कोहली दूसरे और डेविड वॉर्नर छठे स्थान पर कायम हैं.

टॉप 10 से बाहर ऑस्ट्रेलिया के उस्मान खवाज़ा दो स्थान के फायदे से 19वें,  मिचेल मार्श 44 स्थान के फायदे से 65वें और पैट कमिंस 7 स्थान के फायदे से 98वें स्थान पर पहुँच गए हैं. इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो एक स्थान के फायदे से 15वें, डेविड मलान 47 स्थान के फायदे से 52वें और जेम्स विंस 18 स्थान के फायदे से 98वें स्थान पर पहुंच गए हैं. लगातार तीसरे टेस्ट में फ्लॉप रहे एलिस्टेयर कुक जबरदस्त नुकसान के साथ 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं. गेंदबाजों में जेम्स एंडरसन पहले स्थान पर बरकरार हैं. जोश हेजलवुड एक स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं और इस वजह से रंगना हेराथ एक स्थान के नुकसान से छठे स्थान पर चले गए हैं.

 भारत से रविन्द्र जडेजा तीसरे और रविचन्द्रन अश्विन चौथे स्थान पर हैं. मिचेल स्टार्क आठवें और नाथन लियोन नौवें स्थान पर कायम हैं.

ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन पहले और रविन्द्र जडेजा दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। बेन स्टोक्स तीसरे, रविचंद्रन अश्विन चौथे और मोइन अली पांचवें स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया से मिचेल स्टार्क सातवें स्थान पर हैं.

क्या सच में स्टार्क की इस खतरनाक गेंद पर सचिन तेंदुलकर भी हजार बार आउट हो जाते?

India vs Sri Lanka, 1st T20 Match Live Cricket Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

https://youtu.be/EKFUFuGmz54

https://youtu.be/thQGBlEQqVk

Tags