Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Babar Azam: बाबर आजम ने जड़ा शतक, तोड़ा पोंटिंग का बड़ा रिकॉर्ड, बहुत पीछे हैं कोहली

Babar Azam: बाबर आजम ने जड़ा शतक, तोड़ा पोंटिंग का बड़ा रिकॉर्ड, बहुत पीछे हैं कोहली

नई दिल्ली। इस समय पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ताबड़तोड़ पारी खेल कर शतक जड़ा। इस शतक की बदौलत उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोटिंग को पीछे छोड़ दिया है। जबकि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली […]

Babar Azam
inkhbar News
  • Last Updated: December 27, 2022 15:00:38 IST

नई दिल्ली। इस समय पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ताबड़तोड़ पारी खेल कर शतक जड़ा। इस शतक की बदौलत उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोटिंग को पीछे छोड़ दिया है। जबकि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अभी इस रिकॉर्ड से काफी दूर हैं।

खेली 161 रनों की ताबड़तोड़ पारी

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कराची में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने तूफानी पारी खेल कर शतक जड़ा है। बाबर ने 161 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 280 गेंदों का सामना किया और 15 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का जड़ा। बाबर 57.50 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी कर रहे थे।

बाबर ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 रनों की पारी खेलते ही बाबर आजम एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले कप्तान बन गए। इन्होंने साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 25 शतक जड़ा। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज था। पोंटिंग ने साल 2005 में कुल 24 अर्धशतक जड़ा था। वहीं अब पोंटिंग इस मामले में दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान साल 2013 में 22 अर्धशतक लगाने के साथ इस खास सूची में तीसरे नंबर पर हैं। वहीं इस मामले में विराट कोहली बहुत पीछे हैं।

शानदार फॉर्म में है बाबर आजम

गौरतलब है कि इस साल बाबर आजम बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाया है। बाबर ने साल 2022 में कुल 9 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और 1170 रन बनाए है। इसके अलावा इंग्लैंड के जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने ही 1000 से ज्यादा रन बनाया है।