Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • बाबर आजम खत्म कर सकते हैं विराट कोहली की बादशाहत, इतने रन बनाते ही हो जाएगा काम

बाबर आजम खत्म कर सकते हैं विराट कोहली की बादशाहत, इतने रन बनाते ही हो जाएगा काम

नई दिल्ली: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का चौथा मैच गुरूवार को भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से मैच खेला जाएगा. यदि मैच में बारिश खलल नहीं डालती है और मुकाबला अपने नियमित समय पर शुरू हो जाता है तो विराट कोहली टी20 में पछाड़ने का पाकिस्तानी कप्तान […]

(Babar Azam-Virat Kohli)
inkhbar News
  • Last Updated: May 30, 2024 20:54:15 IST

नई दिल्ली: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का चौथा मैच गुरूवार को भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से मैच खेला जाएगा. यदि मैच में बारिश खलल नहीं डालती है और मुकाबला अपने नियमित समय पर शुरू हो जाता है तो विराट कोहली टी20 में पछाड़ने का पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के पास अच्छा मौका होगा.

दरअसल विराट कोहली अभी टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने रन वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक कुल 117 टी20 मैच खेले हैं जिसकी 109 पारियों में 4037 रन बनाए हैं. साथ ही विराट कोहली टी20 क्रिकेट में चार हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं.
बात करें बाबर आजम की तो उन्होंने अब तक 118 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 111 पारियों में 3987 रन बनाए हैं. इस दौरान बाबर आजम का स्ट्राइक रेट 129.91 है. उन्होंने 41.10 की औसत से रन बनाए हैं. बाबर ने टी20 में अब तक 3 शतक और 36 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.

खतरे में कोहली की बादशाहत

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 51 रन बना लेते हैं तो वो टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. विराट कोहली ने टी20 में सबसे ज्यादा 4037 रनों के साथ टॉप पर हैं. इसके बाद बाबर आजम 3987 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं, यानि बाबर आजम यदि इंग्लैंड के खिलाफ 51 रन बना लेते हैं तो वो विराट कोहली को पछाड़कर दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा ने अबतक 3974 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने 5 शतक भी लगाए हैं.

कोहली और बाबर का ‘बेस्ट स्कोर’ समान

टी20 क्रिकेट में बाबर आजम और विराट कोहली दोनों का बेस्ट स्कोर 122 रनों का है. लेकिन बाबर आजम आजम 122 रनों के स्कोर पर आउट हो गए थे. लेकिन विराट कोहली 122 रनों के स्कोर नाबाद लौटे थे.