Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • खेल जगत में भारत के लिए बुरी खबर, पीवी सिंधु सेमीफाइनल में नहीं बना पाईं जगह

खेल जगत में भारत के लिए बुरी खबर, पीवी सिंधु सेमीफाइनल में नहीं बना पाईं जगह

India Open 2025: पीवी सिंधु के लिए साल 2025 की शुरुआत अच्छी नहीं रही है जिसमें उन्हें इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया की खिलाड़ी जीएम टुनजुंग के खिलाफ तीन सेटों तक चले मुकाबले में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा।

PV sindhu
inkhbar News
  • Last Updated: January 17, 2025 22:59:59 IST

नई दिल्ली: इंडिया ओपन 2025 में भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु को क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की जीएम टुनजुंग से हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला लगभग 62 मिनट तक चला और तीन सेटों में खेला गया, जिसमें सिंधु को 21-20 से हार मिली। पहले सेट में टुनजुंग ने जल्दी ही बढ़त बना ली और 21-9 से यह सेट जीत लिया। इस दौरान सिंधु को टुनजुंग के दबदबे का सामना करना पड़ा, जो पहले ही 5 अंक जल्दी प्राप्त कर चुकी थीं।

सिंधु ने शानदार वापसी की

दूसरे सेट में, सिंधु ने शानदार वापसी की और टुनजुंग को कड़ी टक्कर दी। इस सेट को सिंधु ने सिर्फ एक प्वाइंट के अंतर से 21-19 से अपने नाम किया, जिससे मैच में रोमांच बना रहा। तीसरे और निर्णायक सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, लेकिन अंत में सिंधु को 21-17 से हार मिली।

तीसरे सेट में उन्हें मजबूत वापसी करनी चाहिए थी

इस हार के बाद सिंधु ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह एक बहुत कठिन मुकाबला था और तीसरे सेट में उन्हें मजबूत वापसी करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा, “इस मैच में मुझे निरंतरता बनाए रखने की जरूरत थी, और यह नहीं कर पाई। कभी-कभी खेल में ऐसा होता है, लेकिन मुझे अपनी तकनीक और मानसिक दृढ़ता को और बेहतर करना होगा।” सिंधु ने यह भी माना कि इस तरह के मुकाबले से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और वह अपनी आगामी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए कड़ी मेहनत करेंगी। उनके अलावा, किरण जॉर्ज को भी क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, जिससे भारत की उम्मीदें थोड़ी चुकती नजर आईं।

Read Also: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज का नहीं चल रहा बल्ला, वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के आगे टेका घुटना

Tags

PV Sindhu