नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 8 में से 6 देशों ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है, जबकि पाकिस्तान की टीम का ऐलान होना बाकी है। इससे पहले टीम को ओपनर बल्लेबाज सैम अयूब से एक बुरी खबर मिली है। अयूब को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में फील्डिंग करते वक्त टखने में चोट लगी थी।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने सैम अयूब के चोट को लेकर अहम जानकारी दी। एक न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान अफरीदी ने कहा कि सैम को पूरी तरह ठीक होने में तीन हफ्ते का समय लगेगा और इसके बाद उनका रिहैब शुरू होगा। इसका मतलब यह है कि सैम अयूब अब पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
“सैम से मेरी कल रात बात हुई थी। उसने बताया कि उसे तीन हफ्ते लगेंगे और फिर रिहैब की प्रक्रिया शुरू होगी। मैंने उसे यह सलाह दी कि किसी भी जल्दबाजी में कदम न उठाए। अगर वह हल्की सी भी परेशानी महसूस करता है और उस स्थिति में खेलता है, तो यह बड़ी चोट बन सकती है। अभी उसे पूरी तरह से ठीक होने का वक्त लेना चाहिए। क्रिकेट बहुत है, खुद को ठीक करो और फिर वापस आकर अपने खेल का लुत्फ उठाओ। तुम ऐसे खिलाड़ी हो कि कोई तुम्हारी जगह नहीं ले सकता।”
इसके बाद, अफरीदी ने पाकिस्तान टीम की बेंच स्ट्रेंथ पर भी विचार साझा किया। उन्होंने कहा, “आपकी टीम की बेंच स्ट्रेंथ इतनी मजबूत होनी चाहिए कि अगर शाहीन, बाबर, या रिजवान में से कोई खिलाड़ी न हो, तो टीम पर इसका असर न पड़े। यह जरूरी है कि सभी खिलाड़ी टीम के लिए एक साथ प्रदर्शन करें। पाकिस्तान टीम तभी अच्छा प्रदर्शन करेगी जब हर खिलाड़ी अपनी भूमिका निभाएगा।”