Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • खिलाड़ी को थप्पड़ मारना पड़ा महंगा, बांग्लादेश के हेड कोच पर गिरी गाज

खिलाड़ी को थप्पड़ मारना पड़ा महंगा, बांग्लादेश के हेड कोच पर गिरी गाज

नई दिल्ली: बांग्लादेश टीम के हेड कोच अब पूर्व हेड कोच हो गए हैं. कोच  चंडिका हथुरुसिंघा  को अनुशासन का उल्लंघन करने के लिए टीम से बर्खास्त कर दिया गया है. हालांकि उन्हें पहले केवल 48 घंटे के लिए बर्खास्त किया गया और उसके बाद उन्हें पूरी तरह से स्सपेंड कर दिया गया है. ऐसे […]

BCB suspended Head Coach of Bangladesh
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2024 11:43:36 IST

नई दिल्ली: बांग्लादेश टीम के हेड कोच अब पूर्व हेड कोच हो गए हैं. कोच  चंडिका हथुरुसिंघा  को अनुशासन का उल्लंघन करने के लिए टीम से बर्खास्त कर दिया गया है. हालांकि उन्हें पहले केवल 48 घंटे के लिए बर्खास्त किया गया और उसके बाद उन्हें पूरी तरह से स्सपेंड कर दिया गया है. ऐसे में बांग्लादेश के कोचिंग पद का भार फिल सिमंस को सौंपा गया है. वे 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी तक ये जिम्मेदारी संभालेंगे. बांग्लादेश के हेड कोच को एक खिलाड़ी को थप्पड़ मारने के मामले में बर्खास्त किया गया है.

हेड कोच के रवैये पर बोले BCB के अध्यछ

बांग्लादेश टीम ने पिछले कुछ समय से  हथुरुसिंघा के मार्गदर्शन में अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि उन्हें अनुशासन का पालन न करने के कारण उन्हें बर्खास्त किया गया है. बता दें कि 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने नसुम अहमद को थप्पड़ मार दिया था. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा एक खिलाड़ी को थप्पड़ जड़ना मर्यादा का उल्लंघन है और यही कारण उन्हें बर्खास्त किया गया. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कई बार वे बिना बताए छुट्टियां ले लिया करते थे.

नियमों का करते रहे हैं उल्लंघन

चंडिका हथुरुसिंघा   2014-17 से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पद संभाल रहे हैं. हालांकि उस समय उनके कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से पहले ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. हथुरुसिंघे के इस रवैये को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने नजरअंदाज किया था.  इसके बाद भी उन्हें जनवरी 2023 में एक बार फिर कार्यकाल संभालने का मौका दिया गया था. बता दें कि इस बार उनका कॉन्ट्रैक्ट अगले वर्ष फरवरी 2025 में खत्म होने वाला था. हालांकि उनके खराब बर्ताव के चलते उन्हें पद से पहले ही हटा दिया गया.