Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • RCB की जीत बनी आफत? इस दिन BCCI लेने वाला है बड़ा फैसला, फ्रेंचाइजी का हो सकता है सत्यानाश!

RCB की जीत बनी आफत? इस दिन BCCI लेने वाला है बड़ा फैसला, फ्रेंचाइजी का हो सकता है सत्यानाश!

RCB:आईपीएल 2025 का खिताब आरसीबी टीम के नाम रहा। लेकिन इस ऐतिहासिक जीत के बाद उनका जश्न सवालों के घेरे में रहा। हाल ही में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई एक दुखद भगदड़ की घटना ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को गंभीर कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है। इस घटना में 11 […]

RCB
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2025 08:27:19 IST

RCB:आईपीएल 2025 का खिताब आरसीबी टीम के नाम रहा। लेकिन इस ऐतिहासिक जीत के बाद उनका जश्न सवालों के घेरे में रहा। हाल ही में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई एक दुखद भगदड़ की घटना ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को गंभीर कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है। इस घटना में 11 लोगों की जान चली गई और 56 लोग घायल हो गए। ऐसे में बीसीसीआई ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए बड़े फैसले लेने जा रहा है।

बीसीसीआई की बैठक

इस हादसे के बाद बीसीसीआई अपनी 28वीं एपेक्स काउंसिल की बैठक में इंडियन प्रीमियर लीग में जीत के जश्न के लिए मानक दिशा-निर्देश तैयार करने पर चर्चा करने जा रहा है। यह बैठक शनिवार को होगी, जिसमें कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा होगी। बता दें, पिछले बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में उस समय अफरा-तफरी मच गई थी, जब अपने पसंदीदा क्रिकेट सितारों को देखने के लिए करीब ढाई लाख प्रशंसक स्टेडियम और उसके आसपास जमा हो गए थे। इस भीड़ ने भगदड़ का रूप ले लिया, जिसके कारण यह दुखद हादसा हुआ। बीसीसीआई ने माना है कि इस आयोजन को बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकता था। अब इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बोर्ड ने इसे अपनी आगामी बैठक के एजेंडे में शामिल किया है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘शनिवार की बैठक में आईपीएल में जीत के जश्न के आयोजन के लिए स्पष्ट और सुरक्षित दिशा-निर्देश बनाने पर गहन चर्चा होगी। ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।’ इन दिशा-निर्देशों का उद्देश्य ऐसे आयोजनों में प्रशंसकों की सुरक्षा और बेहतर भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करना होगा।

भारत-न्यूजीलैंड सीरीज 

इस बैठक में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आगामी क्रिकेट सीरीज के लिए स्थलों के चयन पर भी विचार किया जाएगा। यह सीरीज भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए काफी महत्वपूर्ण है और इसके लिए उपयुक्त मैदानों का चयन करना बीसीसीआई की प्राथमिकता होगी। बैठक में उठाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण मुद्दा आयु सत्यापन प्रक्रिया की समीक्षा है। बीसीसीआई का यह प्रयास आयु वर्ग क्रिकेट, खासकर अंडर-16 (लड़के) और अंडर-15 (लड़कियां) में आयु-धोखाधड़ी को रोकना है। बोर्ड इस प्रक्रिया को और मजबूत करने के तरीकों पर विचार करेगा।

Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में AC भी नहीं कर रहा काम, गर्मी ने दिखाया अपना प्रचंड रूप, IMD को जारी करना पड़ा रेड अलर्ट

ईद पर भारत के पड़ोस में काट दिए गए 91 लाख से ज्यादा जानवर, सबसे ज्यादा गायों की कुर्बानी, नंबर जान काम करना बंद कर देगा माथा

Tags

RCB