Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • टीम इंडिया को मिला नया हथियार, बांग्लादेश सीरीज से पहले ये घातक गेंदबाज संभालेगा कमान

टीम इंडिया को मिला नया हथियार, बांग्लादेश सीरीज से पहले ये घातक गेंदबाज संभालेगा कमान

भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश सीरीज से पहले नया गेंदबाजी कोच मिल गया है। बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज

bcci appoint morne morkel former south african Bowler india coach
inkhbar News
  • Last Updated: August 14, 2024 16:33:28 IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश सीरीज से पहले नया गेंदबाजी कोच मिल गया है। बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को यह जिम्मेदारी सौंपी है। मोर्कल बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से अपना काम संभालेंगे।

BCCI सचिव जय शाह ने की पुष्टि

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मोर्ने मोर्कल के गेंदबाजी कोच बनने की पुष्टि की है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मोर्कल का कार्यकाल 1 सितंबर से शुरू होगा। इस नियुक्ति से टीम इंडिया को बांग्लादेश सीरीज में मजबूत गेंदबाजी प्रदर्शन की उम्मीद है। मोर्ने मोर्कल का अनुभव भारतीय गेंदबाजों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

IPL में साथ काम कर चुके हैं गंभीर और मोर्केल

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और नए गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल पहले भी एक साथ काम कर चुके हैं। खबर है कि मोर्केल की नियुक्ति के लिए गंभीर ने ही सिफारिश की थी। दोनों की जोड़ी आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए साथ काम कर चुकी है। साल 2022 में गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर थे, जबकि मोर्ने मोर्केल टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर रहे थे। मोर्केल के पास अंतर्राष्ट्रीय टीमों को कोचिंग देने का भी अनुभव है, क्योंकि उन्होंने नवंबर 2023 तक पाकिस्तान नेशनल क्रिकेट टीम की कोचिंग की थी।

भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज

मोर्ने मोर्केल के लिए भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में पहला असाइनमेंट बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज होगी। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 से 23 सितंबर के बीच चेन्नई में और 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच कानपुर में खेली जाएगी।

गौतम गंभीर की टीम

टीम इंडिया में हेड कोच गौतम गंभीर के साथ, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अभिषेक नायर और नीदरलैंड्स के दिग्गज बल्लेबाज सहायक कोच (असिस्टेंट कोच) हैं। इसके अलावा, टी दिलीप टीम के फील्डिंग कोच हैं, जो पहले राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भी इस भूमिका में थे।

 

ये भी पढ़ें: बायजूस को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने BCCI के साथ समझौते पर लगाई रोक