Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • BCCI ने बनाया ऐसा नियम, जिसमें विराट-रोहित सहित कई खिलाड़ियों को लगा बड़ा झटका

BCCI ने बनाया ऐसा नियम, जिसमें विराट-रोहित सहित कई खिलाड़ियों को लगा बड़ा झटका

Team India New Rules: बीसीसीआई ने स्टार खिलाड़ियों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अब खिलाड़ी अपने साथ पर्सनल स्टाफ को नहीं ले जा सकेंगे.

BCCI Team India
inkhbar News
  • Last Updated: January 16, 2025 18:36:46 IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए कुछ नए नियमों की घोषणा की है। एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को उनके दौरे के दौरान पर्सनल स्टाफ ले जाने की अनुमति नहीं देने का निर्णय लिया है। इसमें उनके पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड, कुक, और हेयरड्रेसर शामिल हैं। यह नया नियम जल्द ही लागू होने की संभावना है।

सिक्योरिटी गार्ड्स नहीं होंगे शामिल

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में भारत को मिली हार के बाद बीसीसीआई ने यह कदम उठाया है। एएनआई की खबर के मुताबिक, बोर्ड ने यह तय किया है कि खिलाड़ी अब अपने पर्सनल स्टाफ को टीम इंडिया के साथ यात्रा करने की अनुमति नहीं देंगे। इसके तहत पर्सनल कुक, सिक्योरिटी गार्ड्स और हेयरड्रेसर सभी को शामिल किया गया है।

गौतम गंभीर पर उठाये सवाल

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर भी सवाल उठाए गए थे, क्योंकि वह अपने पर्सनल मैनेजर के साथ यात्रा करते हैं। अब यह भी तय किया गया है कि कोच के पर्सनल स्टाफ को भी टीम के साथ यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी और वे टीम की बस में भी नहीं बैठ पाएंगे। विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा अच्छा नहीं रहा। टीम इंडिया को पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा और दोनों ही खिलाड़ी यहां पर अपनी शानदार प्रदर्शन नहीं दिखा पाए। इसके पहले, न्यूजीलैंड के खिलाफ भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

Read Also: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने मचाई लूट ! टिकट का दाम आसमान पर, VVIP टिकट की रकम जानकर उड़ जायेंगे होश

Tags

team india