नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को नया अध्यक्ष मिल गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बीसीसीआई का नया प्रेसिडेंट बनाया गया है. सौरव गांगुली बीसीसीआई के 39 अध्यक्ष हैं. गांगुली के सामने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट ब्रजेश पटेल थे लेकिन ज्यादा सहमति प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली के नाम पर बनीं. इसके बाद सर्वसम्मति से सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष चुन लिया गया. बीसीसीआई में जिन लोगों को नई जिम्मेदारी मिली हैं उनमें गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह भी शामिल हैं. जय शाह को बीसीसीआई का नया सेक्रेटरी बनाया गया है. इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के भाई अरुण धूमल की ट्रेृजरी के तौर पर ताजपोशी की गई. वहीं जयेश जॉर्ज को ज्वाइंट सेक्रेटरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली तीसरे इंटरनेशनल और कुल मिलाकर छठे क्रिकेटर हैं जो बीसीसीआई के अध्यक्ष बने हैं. गांगुली से पहले इंटरनेशलन क्रिकेटर शिवलाल यादव और सुनील गावस्कर बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके हैं. इन तीनों के अलावा राम प्रकाश मेहरा, राज सिंह डूंगरपुर और अनुराग ठाकुर ऐसे क्रिकेटर हैं जो रणजी मैच खेले और बीसीसीआई के अध्यक्ष बने. इसके अलावा सुनील गावस्कर के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने वाले सौरव गांगुली भारत के दूसरे कप्तान हैं.
राम प्रकाश मेहरा 1975 से लेकर 1977 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे. उनके बाद राज सिंह डूंगर पुर 1996-99, शिवलाल यादव 2014, सुनील गावस्कर 2014, अनुराग ठाकुर 2016-17 के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के प्रेसीडेंट रहे. कुल मिलाकर सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के 39 अध्यक्ष हैं.
The new team at. @bcci .. hopefully we can work well .. anurag thakur thank you for seeing this through @ianuragthakur pic.twitter.com/xvZyiczcGq
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) October 14, 2019
अब तक बीसीसीआई के सभी अध्यक्ष के कार्यकाल पर एक नजर
आर ई ग्रांट गोवान 1928- 1933, सर सिकंदर हयात खान 1933 -1935, नवाब हामिद उल्लाखान 1935-1937, महाराजा केएस दिग्विजय सिंहजी 1937-38, पी. सुब्बारायन 1938-1946, एन्थोनी एस डी मैलो 1946-1951, जेसी मुखर्जी 1951-1954, महाराजकुमार विजय आनंद 1954-1956, सरदार सुरजीत सिंह मजीठिया 1956-1958, आरके पटेल 1958-1960, एमए चिदंबरम 1960-1963, फतहसिंह राव गायकवाड़ 1963-1966, जेड आर ईरानी 1966-1969, एएन घोष 969-1972, पीएम रुंगटा 1972-1975, रामप्रकाश मेहरा 1975-1977, एम चिन्नास्वामी 1977-1980, एसके वानखेड़े 1980-1982, एनकेपी साल्वे 1982-1985, एस श्रीरमन, 1985-1988, बीएन दत्त, 1988-1990, माधवराव सिंधिया 1990-1993, आईएस बिंद्रा1993- 1996, राज सिंह डूंगरपुर 1996-1999, एसी मुथैया 1999-2001, जगमोहन डालमिया 2001-2004, रणबीर सिंह महेंद्र 2004-2005, शरद पवार 2005-2008, शशांक मनोहर 2008-2011, एन श्रीनिवासन 2011-2013, जगमोहन डालमिया (अंतरिम) 2013-2013, एन श्रीनिवासन 2013-2014, शिवलाल यादव (अंतरिम) 2014-2014, सुनील गावस्कर (अंतरिम) 20147-2014, जगमोहन डालमिया (कार्यकाल में निधन) 2015-2015, शशांक मनोहर 2015-2016, अनुराग ठाकुर 2016-2017, सीके खन्ना (अंतरिम) 2017-2019 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं.
Also Read: