Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • टीम इंडिया को अलविदा कहने से पहले राहुल द्रविड़ ने दिया विदाई भाषण, भावुक हुए कोच

टीम इंडिया को अलविदा कहने से पहले राहुल द्रविड़ ने दिया विदाई भाषण, भावुक हुए कोच

Rahul Dravid’ Farewell Speech: राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच थे. टूर्नामेंट खत्म होने के साथ राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो गया. अब जल्द ही टीम इंडिया को नया हेड कोच मिलने वाला है. टीम इंडिया के साथ राहुल का सफर विनिंग कोच के रूप में […]

T20 World Cup
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2024 14:19:22 IST

Rahul Dravid’ Farewell Speech: राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच थे. टूर्नामेंट खत्म होने के साथ राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो गया. अब जल्द ही टीम इंडिया को नया हेड कोच मिलने वाला है. टीम इंडिया के साथ राहुल का सफर विनिंग कोच के रूप में समाप्त हो गया.

आईए जानते है राहुल द्रविड़ ने क्या कहा

टीम इंडिया के टी 20 विश्व कप चैंपियन बनने के बाद राहुल द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम में कहा, “मुझे इस शानदार पल का हिस्सा बनाने के लिए सभी का शुक्रिया. आप सभी इस पल को याद रखेंगे. ये विकेट या रन के बारे में नहीं है. भले आप अपना करियर याद नहीं रखेंगे, लेकिन इस तरह के पल को जरूर याद रखेंगे. मैं आप सभी पर इससे अधिक गर्व नहीं कर सकता. जिस तरह से आप सभी वापस आए. जिस तरह आपने लड़ाई लड़ी. जिस तरह से हम सबने एक टीम के रूप में काम किया. इसके साथ हमें कुछ निराशा भी हाथ लगी, जहां हम करीब तो आए लेकिन लाइन नहीं पार कर पाए. आगे उन्होंने कहा कि लड़कों ने जो हार्ड वर्क किया. सपोर्ट स्टाप ने जो मेहनत किया, हार्ड वर्क जो हमने मिलकर किया. उस पर पूरे देश को गर्व है और आपने जो हासिल किया उस पर आपको भी गर्व होना चाहिए.

रोहित शर्मा को कहा शुक्रिया

द्रविड़ ने कहा “सभी को शुक्रिया. मेरे पास कहने के लिए शब्दों की कमी हो गई, जो हमेशा नहीं होती है. उन्होंने कहा मेरे लिए इज्जत, दयालु होना और प्रयास जो आप सभी ने मेरे और मेरे कोचिंग स्टाफ के लिए किया उसके लिए बहुत- बहुत धन्यवाद. 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल हारने के बाद मैं हेड कोच के पद से हटना चाहता था, लेकिन रोहित शर्मा ने उन्हें हेड कोच बने रहने के लिए राजी किया. आगे द्रविड़ ने रोहित शर्मा को धन्यवाद देते हुए कहा “रोहित मुझे नवंबर में वो कॉल करने के लिए बहुत शुक्रिया.

also read…

कीमोथैरेपी सेशन से पहले अवॉर्ड शो में शामिल हुईं हिना खान, वीडियो शेयर कर भावुक हुईं एक्ट्रेस