Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • टी20 वर्ल्ड कप से पहले 22 मई से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज, जानें पूरी जानकारी

टी20 वर्ल्ड कप से पहले 22 मई से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज, जानें पूरी जानकारी

England vs Pakistan: जोस बटलर, विल जैक्स, मोईन अली, रीस टॉप्ले और फिल साल्ट जैसे इंग्लैंड के प्लेयर IPL को छोड़कर इंग्लैंड वापस चले गए हैं। दरअसल, इंग्लैंड को 22 मई से पाकिस्तान के खिलाफ चार मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसी कारण से इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी आईपीएल को बीच में ही छोड़कर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 16, 2024 07:58:31 IST

England vs Pakistan: जोस बटलर, विल जैक्स, मोईन अली, रीस टॉप्ले और फिल साल्ट जैसे इंग्लैंड के प्लेयर IPL को छोड़कर इंग्लैंड वापस चले गए हैं। दरअसल, इंग्लैंड को 22 मई से पाकिस्तान के खिलाफ चार मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसी कारण से इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी आईपीएल को बीच में ही छोड़कर वापस चले गए हैं।

22 मई से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज

टी20 विश्व कप से पहले यह सीरीज इंग्लैंड और पाकिस्तान के लिए काफी जरूरी है। इस सीरीज का आगाज 22 मई से होना है। सीरीज का पहला टी20 मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी20 25 मई को बर्मिंघम में, तीसरा टी20 28 मई को कार्डिफ में और चौथा और आखिरी टी20 30 मई को लंदन में खेला जाएगा।

इंग्लैंड और पाकिस्तान, दोनों ही इस सीरीज के लिए अपनी टीमों की घोषणा कर चुके हैं। इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप के लिए भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है, लेकिन पाकिस्तान ने अभी तक विश्व कप के लिए अपनी टीम का एलान नहीं किया है।

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम: फिल साल्ट, जोस बटलर, विल जैक्स, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, जॉनी बेयरस्टो, जोफ्रा आर्चर, टॉम हार्टले, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, रीस टॉप्ले और मार्क वुड।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम, सैम अयूब, फखर जमान, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, इरफान खान, आगा सलमान, इमाद वसीम, शादाब खान, आजम खान, उसमान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन अली, अब्बास अफरीदी, शाहीन शाह अपरीदी, मोहम्मद आमिर और नसीम शाह।

यह भी पढ़े-

Watch: फैन ने मैच के दौरान की बॉल चुराने की कोशिश, पुलिस ने पकड़ा रंगे हाथ