नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 34वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्य हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और हैदराबाद को गेंदबाजी का न्यौता दिया। इस दौरान हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने कमाली की स्पैल डाला।
बता दे कि स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दिल्ली के खिलाफ अपने स्पैल के पूरे चार ओवर डाले। इस दौरान इन्होंने सिर्फ 11 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। सबसे ज्यादा विकेट वॉशिंगटन सुंदर ने चटकाए। इन्होंने 3 विकेट अपने नाम हासिल किया।
भुवनेश्वर और वॉशिंगटन की मदद से हैदराबाद की टीम दिल्ली कैपिटल्स को 144 रन पर ही रोक दिया है। अब अगर टीम को जीत हासिल करनी है तो निर्धारित 20 ओवर में 145 रनों के लक्ष्य को हासिल करना होगा।
अगर दोनों टीमों के पॉइंट टेबल की बात करें तो, ये दोनों टीमें पॉइंट टेबल में सबसे नीचे स्थित हैं। सनराइजर्स हैदराबाद अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दो में जीत और चार में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं टीम -0.794 नेट रन रेट के साथ 9वें पायदान पर काबिज है।
दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो इस टीम ने अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं, इसमें से टीम को 1 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स -1.183 नेट रन रेट के साथ पॉइंट टेबल में आखिरी पायदान पर काबिज है।