Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Bhuvneshwar Kumar 100 Wickets: भुवनेश्वर कुमार के वनडे में 100 विकेट पूरे, ऐसा करने वाले भारत के 19वें गेंदबाज

Bhuvneshwar Kumar 100 Wickets: भुवनेश्वर कुमार के वनडे में 100 विकेट पूरे, ऐसा करने वाले भारत के 19वें गेंदबाज

Bhuvneshwar Kumar 100 Wickets: भारत औरऑस्ट्रेलिया के बीच खेल जा रहे वनडे में आज भुवनेश्वर कुमार ने नया बॉलिंग करते हुए नया कीर्तमान रचा. भुवनेश्वर कुमार भारत की तरफ से 100 लेने वालें गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए. मैच शुरू होने से पहले भुवनेश्वर कुमार के नाम 99 विकेट थे. ये उपलब्धि हासिल करने वाले भुवी भारत के 19वें गेंदबाज हैं.

Bhuvneshwar Kumar 100 Wickets: Indian Cricket Team fast bowler Bhuvneshwar Kumar completed hundred odi wickets, he has taken 2 wicket against australia during Sydney odi
inkhbar News
  • Last Updated: January 12, 2019 14:59:33 IST

सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारत के स्टार बॉलर भुवनेश्वर कुमार ने नया कीर्तिमान रचा है. मैच में एलेक्स कैरी को आउट करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में 100 विकेट पूरे कर लिए. वनडे में मैचों 100 या उससे अधिेक विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार भारत का 19वें गेंदबाज हैं. इस मामले में उन्होंने सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. सौरव गांगुली ने 308 मैचों में 100 विेकेट लिए थे. अब भुवनेश्वर कुमार भारत की तरफ से सबसे ज्याया विकेट लेने वालों की सूची में 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

सिडनी में खेले गए मैच से पहले भुवनेश्वर कुमार के नाम वनडे मैचों में 99 विकेट दर्ज थे. उन्होंने जैसी ही एलेक्स कैरी को आउट किया उनके वनडे में 100 विेकेट पूरे हो गए. इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 2 विेकट लिए. इस तरह भुवनेश्वर कुमार के विकेटों की संख्या 101 पहुंच गई है. भुवनेश्वर कुमार जबसे टीम इंडिया में आए तब से लेकर आज तक वह भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी की आक्रमण की धुरी बने हुए हैं.

https://youtu.be/VsK4qaswz8g

जहां तक भारत की तरफ से वनडे मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने की बात है तो ये रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्जा है. अनिल कुंबले ने भारत की तरफ से 334 विकेट लिए हैं. उनके बाद 315 विकेट लेकर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ दूसरे स्थान पर हैं. इन दोनों के अलावा अजीत अगारकर 288, जहीर खान 259, हरभजन सिेंह 265, कपिल देव 253, वेंकटेश प्रसाद 196, इरफान फठान 173, रवींद्र जडेजा 170, मनोज प्रभाकर 157, आशीष नेहरा 155, सचिन तेंदुलकर 154, आर अश्विन 150, रवि शास्त्री 129, इशांत शर्मा 115, युवराज सिेंह 110, उमेश यादव 106, भुवनेश्वर कुमार 101 और सौरव गांगुली ने 100 विकेट लिए हैं.

Tags