नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं। बुधवार को जारी नई रैंकिंग में गिल ने 796 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया, उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आज़म को पीछे छोड़ दिया, जो अब दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 761 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार हैं।
शुभमन गिल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की। नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में उन्होंने 87 रन बनाए, जबकि कटक में हुए दूसरे मैच में 60 रन की पारी खेली। इसके बाद अहमदाबाद में हुए तीसरे और अंतिम मैच में उन्होंने शानदार शतक जमाया।
तीसरे वनडे में शुभमन गिल ने 102 गेंदों में 112 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 14 चौके शामिल थे। यह उनके वनडे करियर का 50वां मैच था। गिल ने अब तक 50 वनडे मैचों में 2587 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत वह आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे।
आईसीसी की नई वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में 4 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। रोहित शर्मा तीसरे और विराट कोहली छठे स्थान पर हैं, जिनके 727 अंक हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर 679 अंकों के साथ नौवें स्थान पर हैं।
श्रीलंका के युवा स्पिनर महीश तीक्षणा ने अफगानिस्तान के राशिद खान को पछाड़कर वनडे के नंबर 1 गेंदबाज का स्थान हासिल किया। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में उन्होंने 4 विकेट लिए। अपने वनडे करियर में उन्होंने अब तक 52 मैचों में 76 विकेट चटकाए हैं।