नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है। यहां पर भारत और न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टी-20 सीरीज औऱ फिर इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टी-20 श्रृंखला का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया वहीं दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 65 रनों की बड़ी जीत हासिल हुई। अब इस श्रृंखला का तीसरा मुकाबला 22 नवंबर यानी कल खेला जाना है, जिसके पहले ही मेजबान टीम को तगड़ा झटका लगा है और कप्तान केन विलियमसन इस मैच से बाहर हो गए हैं।
भारत बनाम न्यूजीलैंड का तीसरा और निर्णायक टी-20 मुकाबला 22 नवंबर यानी कल नेपियर में खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए ये एक निर्णायक मैच होगा, क्योंकि अगर भारत ये मुकाबला जीतता है तो इस सीरीज का निर्णय 2-0 से भारत के पक्ष में आएगा। वहीं हारने पर श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर रहेगा। इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड को बहुत बड़ा झटका लगा है। अब वो नेपियर में होने वाले तीसरे टी-20 मुकाबले के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
बता दें कि कीवी कप्तान केन विलियमसन अपने टीम के टॉप स्कोरर थे। उन्होंने पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ 52 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के निकले थे। हालांकि इसके बावजूद न्यूजीलैंड को भारत के हाथो 65 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 191 रन बनाए औऱ न्यूजीलैंड को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में कीवी खिलाड़ी 126 रनों पर ऑलआउट हो गए और भारत इस मुकाबले को 65 रनों से जीत लिया। टीम इंडिया की तरफ से सर्वाधिक रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए, जिन्होंने नाबाद 111 रनों की पारी खेली। वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट दीपक हुड्डा ने लिया। जिन्होंने अपने द्वारा फेंके गए तीन ओवर में 4 विकेट चटकाए।
IND vs NZ: फिर नाकाम साबित हुए ऋषभ पंत, न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं छू पाए डबल डिजिट आंकड़ा
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ 65 रनों से जीता भारत, सूर्या ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक