Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • यशस्वी के विकेट पर छिड़ा बड़ा विवाद, रवि शास्त्री बोले- आज स्निकोमीटर ऑस्ट्रेलिया का….

यशस्वी के विकेट पर छिड़ा बड़ा विवाद, रवि शास्त्री बोले- आज स्निकोमीटर ऑस्ट्रेलिया का….

बता दें की, 71वें ओवर में पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद पर जायसवाल ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की. गेंद विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के दस्तानों में गई. मैदानी अंपायर ने नॉट आउट दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डीआरएस का सहारा लिया.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2024 13:32:19 IST

नई दिल्ली: मेलबर्न टेस्ट मैच के आखिरी दिन यशस्वी जायसवाल के आउट होने से विवाद खड़ा हो गया. भारतीय टीम इस समय मैच बचाने के लिए संघर्ष कर रही थी और जायसवाल की शानदार पारी की बदौलत उम्मीदें जिंदा थी, लेकिन पैट कमिंस की गेंद पर उन्हें कैच आउट करार दिए जाने के बाद उनके आउट होने का तरीका चर्चा का विषय बन गया, जिसका फैसला स्निकोमीटर का उपयोग करके लिया गया. इसके बाद आकाशदीप के आउट का फैसला भी थर्ड अंपायर ने स्निकोमीटर का यूज करके किया, जिस पर काफी विवाद हुआ. इस पर रवि शास्त्री ने बड़ी बात कही.

स्निकोमीटर बना विवाद की जड़

बता दें की, 71वें ओवर में पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद पर जायसवाल ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की. गेंद विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के दस्तानों में गई. मैदानी अंपायर ने नॉट आउट दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डीआरएस का सहारा लिया. डीआरएस में स्निकोमीटर पर गेंद और बल्ले के बीच कोई मूवमेंट नजर नहीं आया और कोई आवाज भी रिकॉर्ड नहीं हुई. हालांकि, तीसरे अंपायर ने गेंद की दिशा में मामूली बदलाव को दस्ताने के संपर्क का संकेत मानते हुए ऑन-फील्ड अंपायर के फैसले को पलट दिया और जयसवाल को आउट घोषित कर दिया।

रवि शास्त्री ने बताया…

पहले यशस्वी जायसवाल के आउट का फैसला स्निकोमीटर से आया, फिर आकाशदीप के आउट होने का फैसला थर्ड अंपायर ने स्निकोमीटर से किया, जिसके बाद हिंदी कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने स्निकोमीटर को लेकर बड़ा बयान दिया. रवि शास्त्री ने कहा, ”आज स्निकोमीटर ऑस्ट्रेलिया का छठा गेंदबाज है. स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने भी इस फैसले की कड़ी आलोचना की. उन्होनें बताया की, ”स्निकोमीटर पर कोई क्लियर सबूत नहीं था, यह फैसला पूरी तरह से गलत है.”

Also read…

भारत को हराने के लिए नीचे गिरा बांग्लादेशी मुस्लिम अंपायर, यशस्वी जायसवाल को जानबूझकर दिया आउट