Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • विनेश फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन पर आया बड़ा अपडेट, जानें CAS ने क्या फैसला सुनाया?

विनेश फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन पर आया बड़ा अपडेट, जानें CAS ने क्या फैसला सुनाया?

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट का 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल मैच से पहले वजन 100 ग्राम ज्यादा होने के कारण यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग

Big update on Vinesh Phogat disqualification decision CAS took
inkhbar News
  • Last Updated: August 10, 2024 22:37:44 IST

नई दिल्ली: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट का 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल मैच से पहले वजन 100 ग्राम ज्यादा होने के कारण यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया था। इस फैसले के खिलाफ विनेश ने 7 अगस्त को अपील दायर की थी। अब विनेश फोगाट और पूरा देश इंतजार कर रहा है कि कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) इस मामले में क्या फैसला सुनाता है।

फैसले की तारीख बढ़ी

CAS ने 11 अगस्त की शाम 6 बजे तक अपने फैसले की तारीख बढ़ा दी है। इसका मतलब है कि विनेश को अभी 24 घंटे और इंतजार करना होगा। CAS ने इस मामले में एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि अब निर्णय 11 अगस्त को सुनाया जाएगा।

सुनवाई का हाल

बीते शुक्रवार को हुई सुनवाई में विनेश फोगाट खुद मौजूद रहीं। इस दौरान पहले फ्रेंच वकीलों ने विनेश की ओर से दलीलें पेश कीं। इसके बाद UWW के वकीलों ने अपना पक्ष रखा। भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया ने भी अपनी दलीलें दीं।

आखिर क्या होगा?

अब सबकी नजरें 11 अगस्त की शाम पर टिकी हैं, जब CAS इस मामले पर अपना अंतिम फैसला सुनाएगा। क्या विनेश को सिल्वर मेडल मिलेगा या डिसक्वालीफिकेशन बरकरार रहेगा, यह देखना बाकी है।

 

ये भी पढ़ें: सपा ने एक और ब्राह्मण नेता को साधा, अयोध्या से चुनाव लड़ने वाले सच्चिदानंद पांडे हुए साइकिल पर सवार