Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • सबसे कम उम्र में ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी बने बर्थडे बॉय शुभमन गिल के नाम दर्ज हैं ये बड़े रिकॉर्ड

सबसे कम उम्र में ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी बने बर्थडे बॉय शुभमन गिल के नाम दर्ज हैं ये बड़े रिकॉर्ड

नई दिल्ली: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुबमन गिल आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं. शुभमन गिल का जन्म आज यानि (8 सितंबर 1999) को हुआ था. शुभमान गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद वह भारतीय टीम का हिस्सा बन गये. शुबमन गिल टीम इंडिया के […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 8, 2024 10:17:19 IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुबमन गिल आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं. शुभमन गिल का जन्म आज यानि (8 सितंबर 1999) को हुआ था. शुभमान गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद वह भारतीय टीम का हिस्सा बन गये. शुबमन गिल टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का भी प्रतिनिधित्व किया है.

कम उम्र के खिलाड़ियों की सूची

शुभमन गिल वनडे क्रिकेट इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं. इसके अलावा शुभमन गिल टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. आईपीएल इतिहास में ऑरेंज कैप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों की सूची में शुबमन गिल शीर्ष पर हैं. शुभमन गिल आईपीएल इतिहास में सबसे कम मैचों में 700 रन का आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज हैं. शुबमन गिल ने सबसे कम अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में 1500 रन बनाने की उपलब्धि हासिल की है.

शुभमन गिल का सफर…

शुबमन गिल की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप जीता था. उस विश्व कप में शुबमन गिल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. इसके अलावा शुभमन गिल आईपीएल विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं. आईपीएल 2022 का खिताब हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने जीता था. शुबमन गिल उस टीम का हिस्सा थे. मौजूदा समय में शुभमन गिल तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान भी हैं.

Also read…

गणेश चतुर्थी पर बांग्लादेशी क्रिकेटर ने की पूजा, सामने आया फैंस का चौंकाने वाला रिएक्शन