Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • ब्राजीली फुटबॉलर रोबिन्हो को मिली रेप मामले में 9 साल की सजा, देना होगा इतना जुर्माना

ब्राजीली फुटबॉलर रोबिन्हो को मिली रेप मामले में 9 साल की सजा, देना होगा इतना जुर्माना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोबिन्हो और बाकी पांच लोगों ने महिला को इतनी शराब पिलाई कि वह बेहोश हो गई और फिर उसके साथ गैंगरैप किया. इसी मामले में शुक्रवार को अदालत ने फुटबॉल खिलाड़ी और उसके पांच साथियों को दोषी ठहराया है. जज द्वारा इस मामले में फैसला सुनाए जाने के समय रोबिन्हो अदालत में मौजूद नहीं थे. वह मुकदमे की सुनवाई के दौरान कभी भी अदालत में मौजूद नहीं रहे.

ब्राजील
inkhbar News
  • Last Updated: November 26, 2017 14:15:08 IST

रोम: खेल के मैदान पर दुनिया का दिल जीतने वाले खिलाड़ी जब शर्मनाक हरकत करते हैं तो उनके करोड़ों फैंस का दिल टूट जाता है. इसके साथ लोगों के दिलों को ठेस भी पहुंचती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं, जहां इटली की एक अदालत ने ब्राजील के स्टार फुटबॉलर रोबिन्हो को 22 साल की अल्बानियाई महिला के साथ गैंगरैप करने का दोषी करार दिया है. अदालत ने एसी मिलान और रीयल मैडिड के पूर्व स्ट्राइकर रोबिन्हो को चार साल पुराने इस मामले में 9 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही रोबिन्हो पर 71,000 डॉलर (करीब 46 लाख रुपये) का जुर्माना भी लगाया गया है.

यह पैसे पीड़िता को बतौर मुआवजा के रूप में मिलेंगे. अदालत ने इस मामले में रोबिन्हो के पांच उनके अन्य साथियों को भी दोषी पाया है, जिन्हें अभी कितनी सजा मिली है इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि ये घटना जनवरी 2013 की है जब रोबिंहो एसी मिलान के लिए खेलते थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोबिन्हो और बाकी पांच लोगों ने महिला को इतनी शराब पिलाई कि वह बेहोश हो गई और फिर उसके साथ गैंगरैप किया. इसी मामले में शुक्रवार को अदालत ने फुटबॉल खिलाड़ी और उसके पांच साथियों को दोषी ठहराया है. जज द्वारा इस मामले में फैसला सुनाए जाने के समय रोबिन्हो अदालत में मौजूद नहीं थे. वह मुकदमे की सुनवाई के दौरान कभी भी अदालत में मौजूद नहीं रहे.

अदालत के फैसले पर रोबिन्हो को दो अपील करने का अधिकार होगा. ये सजा तब तक लागू नहीं की जाएगी जब तक अपील की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है. इसके पूरे होने के बाद ही इटली इस फुटबॉलर के प्रत्यर्पण की मांग कर सकता है. वैसे, ब्राजील अपने नागरिक के प्रत्यर्पण की मांग को आमतौर पर नहीं स्वीकारता है.

रोबिन्हो ने ब्राजील के लिए 100 मैच खेले हैं और इन मैचों में उन्‍होंने 28 गोल किए है. रोबिन्हो ने अपना करियर सांतोस की ओर खेलते हुए प्रारंभ किया था.

https://youtu.be/49rO_JSyORk

Ind vs SL: कप्तान विराट कोहली ने फिर खेली आतिशी पारी, पोंटिंग और गावस्कर को छोड़ा पीछे

India vs Sri Lanka Live cricket score, 2nd Test Day 3: तीसरे दिन भारत मजबूत स्थिति में, विराट ने जड़ा शतक

Tags