Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • MS Dhoni: फैंस के बीच अलग अंदाज में दिखे कैप्टन कूल माही, खूब शेयर की जा रही तस्वीरें

MS Dhoni: फैंस के बीच अलग अंदाज में दिखे कैप्टन कूल माही, खूब शेयर की जा रही तस्वीरें

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की दीवानगी के लोग कायल हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग क्रिकेट ग्राउंड तक कई बार जा चुके हैं. वहीं धोनी भी कभी अपने फैंस को निराश नहीं करते. क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद माही अपने होमटाउन रांची में ही घूमते हुए […]

Mahendra Singh Dhoni
inkhbar News
  • Last Updated: October 19, 2024 12:12:30 IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की दीवानगी के लोग कायल हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग क्रिकेट ग्राउंड तक कई बार जा चुके हैं. वहीं धोनी भी कभी अपने फैंस को निराश नहीं करते. क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद माही अपने होमटाउन रांची में ही घूमते हुए दिखाई देते हैं. कुछ दिनों पहले भी उनकी बाइक चलाने वाली तस्वीर वायरल हुई थी. माही की तस्वीरें अक्सर वायरल हुआ करती हैं. वे अपने फैंस के बीच सामान्य इंसान की तरह दिखते हैं. इसी बीच धोनी की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है.

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही पिक्चर

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें धोनी छोटे बच्चे और कई लोगों के साथ दिख रहे हैं. माही ने इस फोटो में स्पेक्स लगा रखा है और वे उसमें काफी कूल दिख रहे हैं. उनके फैंस की खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, मानो उन्हें भगवान मिल गए हों. वे सब काफी खुश नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया में ये फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है. नेटीजन अपनी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

माही का महारत

महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट इतिहास में दिग्गज कप्तानों में शुमार हैं. माही जैसा कप्तान भारत को मिल पाया ये इंडियन टीम के लिए खुद में ही एक सौभाग्य की बात है. सबसे पहले  इन्होंने टी-20 विश्व कप और फिर 2011 में वनडे विश्व कप सफलता दिलाई. फिर माही ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. धोनी आईपीएल में भी बेताज बादशाह हैं. वे चेन्नई को 5 बार आईपीएल खिताब जीता चुके हैं. धोनी ने दो बार चेन्नई को चैंपियंस लीग में भी सफलता दिलाई है.