Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ने रचा इतिहास, बनी ये मुकाम हासिल करने वाली पहली खिलाड़ी

महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ने रचा इतिहास, बनी ये मुकाम हासिल करने वाली पहली खिलाड़ी

नई दिल्लीः भारतीय महिला टीम ने आज चीन के हागंझोउ में खेले जा रहे एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया। महिला टीम ने फाइनल मैच में श्रीलंका को हराकर गोल्ड अपने नाम कर लिया। इसके अलावा टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी एक खास मुकाम हासिल कर लिया। बता दें की एशियन गेम्स में […]

महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ने रचा इतिहास, बनी ये मुकाम हासिल करने वाली पहली खिलाड़ी
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2023 22:36:42 IST

नई दिल्लीः भारतीय महिला टीम ने आज चीन के हागंझोउ में खेले जा रहे एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया। महिला टीम ने फाइनल मैच में श्रीलंका को हराकर गोल्ड अपने नाम कर लिया। इसके अलावा टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी एक खास मुकाम हासिल कर लिया। बता दें की एशियन गेम्स में वो पहले दो मैच नहीं खेल पाई थी क्योंकि आईसीसी ने उनपर दो मैचों का प्रतिबंध लगाया था।

हरमनप्रीत कौर ने हासिल की खास मुकाम

हरमनप्रीत कौर ने भारत के लिए अब 100 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी कर चुकी है। वहीं अभी तक दुनिया में केवल दो ही महिला कप्तान ऐसे हुए हैं, जिन्होंने 100 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम की नेतृत्व की है। हरमनप्रीत कौर ने जिन 100 मैचों में कप्तानी की है, उसमें से 56 में जीत और 38 में हार का मुहं देखना पड़ा है। वहीं बात अगर मेग लैनिंग की करें तो उन्होंने 100 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में से 76 में जीत दर्ज की है और 18 मैचों में पराजय हुआ है। भारत के लिए हरमनप्रीत कौर के बाद सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी मिताली राज ने की थी, जिन्होंने 32 मुकाबले टीम का नेतृत्व किया।

महिला टीम ने जीता गोल्ड

एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने फाइनल मैच में श्रीलंका को 19 रनों से पराजित किया। वहीं, गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिगेज ने अपनी बात रखी। जेमिमा रोड्रिगेज ने कहा कि हमारी पुरुष क्रिकेट टीम से बातचीत हुई। हमने कहा कि हम गोल्ड जीते, अब आप लोग भी गोल्ड भारत लेकर आओ। साथ ही उन्होंने कहा कि एशियन गेम्स में गोल्ड जीतकर अच्छा महसूस हो रहा है।

Tags

inkhabar