Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs BAN: कप्तान राहुल ने कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 से किया बाहर, बताई ये बड़ी वजह

IND vs BAN: कप्तान राहुल ने कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 से किया बाहर, बताई ये बड़ी वजह

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रही है। इस मैच में कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ा है। टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने कुलदीप यादव को बाहर करने की बड़ी वजह बताई है। इस कारण कुलदीप यादव हुए बाहर कप्तान केएल […]

KL Rahul
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2022 15:11:53 IST

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रही है। इस मैच में कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ा है। टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने कुलदीप यादव को बाहर करने की बड़ी वजह बताई है।

इस कारण कुलदीप यादव हुए बाहर

कप्तान केएल राहुल ने कुलदीप यादव को बाहर करने की बड़ी वजह बताई है। उन्होंने कहा कि, ‘ कुलदीप यादव को टीम के प्लेइंग-11 से बाहर करना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। टॉस हारकर हमें पहले गेंदबाजी करनी पड़ रही है, ऐसे में पहली पारी में हमें विकेट लेने की जरूरत होगी, पिच पर नमी और घास को देखते हुए हमने इस मुकाबले में जयदेव उनादकट को जगह दी है। उनादकट के लिए आज बहुत ही बड़ा अवसर है। ’

जयदेव उनदकट प्लेइंग-11 में हुए शामिल

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया गया है। कुलदीप की जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया गया है। जयदेव 12 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में खेल रहे हैं। उन्होंने अपना एकमात्र टेस्ट मुकाबला साल 2010 में खेला था।

आखिरी टेस्ट टीम में द्रविड़ भी थे शामिल

जिस टेस्ट टीम में जयदेव ने अपना आखिरी मुकाबला खेला था, उस टेस्ट टीम में भारत के तरफ से राहुल द्रविड़ भी खेल रहे थे। ऐसे में इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए कितना लंबा इंतजार करना पड़ा।