Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Rohit Sharma: कप्तान रोहित ने पिच को लेकर कंगारुओं को दिया करारा जवाब

Rohit Sharma: कप्तान रोहित ने पिच को लेकर कंगारुओं को दिया करारा जवाब

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने एक पारी और 132 रनों से जीत लिया है। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पिच को लेकर कंगारुओं को करारा जवाब दिया है। खिलाड़ियों के स्किल पर नहीं हो रही बात मुकाबला जीतने के बाद रोहित शर्मा ने […]

Rohit Sharma
inkhbar News
  • Last Updated: February 12, 2023 13:02:53 IST

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने एक पारी और 132 रनों से जीत लिया है। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पिच को लेकर कंगारुओं को करारा जवाब दिया है।

खिलाड़ियों के स्किल पर नहीं हो रही बात

मुकाबला जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘यह वहीं पिच है, जिसपर सभी ने बल्लेबाजी की है। यह पूरा मैच पिच के बारे में ही नहीं है, बल्कि ये आपकी क्षमता पर निर्भर करता है, कि आप पिच पर कैसे खेलते हैं। मुझे ये समझ में नहीं आ रहा है कि पिच को लेकर इतनी बाते क्यों हो रही हैं। मुझे इस बात का दुख है कि बल्लेबाजों और गेंदबाजों के स्किल के बारे में बाते नहीं हो रही हैं। लेकिन इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता।’

जडेजा पर लगा था बॉल टेंपरिंग का आरोप

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की थी। उन्होंने भारत के लिए 5 सफलता हासिल की थी। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उनके ऊपर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाया था। इस आरोप के बाद मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट एक्शन में आ गए थे।

बॉल टेंपरिंग के बाद एक्शन में थे मैच रेफरी

बता दें कि जडेजा के ऊपर लगे बॉल टेंपरिंग के आरोप के बाद मैच रेफरी एक्शन में आ गए थे। उन्होंने इसको लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के क्रिकेट मैनेजर को तलब किया थे। एक रिपोर्ट के अनुसार रेफरी ने रवींद्र जडेजा का एक वीडियो क्लिप कप्तान रोहित को दिखाया। इस वीडियो में गेंद फेंकने से पहले जडेजा बाम जैसी चीज अपनी उंगलियों में लगाते दिख रहे थे, हालांकि पाइक्रॉफ्ट ने उन पर कोई आरोप नहीं लगाया था।

IND vs AUS: 1 पारी और 132 रनों से पहला टेस्ट जीती टीम इंडिया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के करीब पहुंचा भारत, जानिए पॉइंट टेबल का समीकरण