Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs SA: भारत की हार पर कप्तान रोहित ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘गेंदबाजी की दिशा में…’

IND vs SA: भारत की हार पर कप्तान रोहित ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘गेंदबाजी की दिशा में…’

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला पूरी हो चुकी है। टीम इंडिया को इस सीरीज में अपने आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद कप्तान रोहित ने बड़ा बयान दिया है। 49 रनों से हारी भारतीय टीम टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ […]

Rohit Sharma
inkhbar News
  • Last Updated: October 5, 2022 09:16:30 IST

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला पूरी हो चुकी है। टीम इंडिया को इस सीरीज में अपने आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद कप्तान रोहित ने बड़ा बयान दिया है।

49 रनों से हारी भारतीय टीम

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी बाइलेट्रल सीरीज पूरी कर ली है। कप्तान रोहित शुरूआती दो मुकाबले में जीत कर इस श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। हालांकि आखिरी मैच में भारत को 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली मेहमान टीम ने 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा दिया, जिसके जवाब में भारतीय टीम के खिलाड़ी 178 रन बना सके।

कप्तान रोहित ने दिया बड़ा बयान

मैच गंवाने के बाद कप्तान रोहित ने कहा कि, ” एक टीम के रूप में मैने ये पहले ही कहा था कि मैच का परिणाम चाहे कुछ भी हो लेकिन सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है। अगर हम तीनों विभाग में भी अच्छा प्रदर्शन करते तो भी आगे और भी बेहतर होते रहना चाहिए। फिलहाल चिंता का विषय हमारी गेंदबाजी है जिसपर गौर करना चाहिए। हमें पावरप्ले में कैसी गेंदबाजी करनी चाहिए बीच के डेथ ओवर में कौन सा विकल्प रखना चाहिए, हमें इस पर काफी सोच-विचार करनी चाहिए। ये एक तरह का चुनौतीपूर्ण सवाल है जिसके दिशा में हमें जवाब ढूंढने की जरूरत है। ”

गेंदबाजों को मिले मात्र 2 विकेट

भारतीय गेंदबाजों को सिर्फ दो सफलता ही हाथ लगी। टीम के लिए दीपक चाहर ने 1 विकेट और उमेश यादव ने 1 विकेट हासिल किए। वहीं डिकॉक रन आउट होकर पवेलियन लौटे। बता दें कि साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाई।

IND vs SA: रूसो के शतक से जीता दक्षिण अफ्रीका, सीरीज पर भारत का 2-1 से कब्जा