नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में एक और बड़ा झटका लगा है। पहले ही अपने शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड से 60 रनों से हारने के बाद अब टीम के अहम बल्लेबाज फखर जमान चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, फखर जमान अब बाकी बचे मैचों में पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
भारत के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले यह पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में फील्डिंग के दौरान फखर जमां चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह सहज महसूस नहीं कर रहे थे। पाकिस्तान के स्पोर्ट्स मीडिया के अनुसार, वह अब आगामी मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और न ही टीम के साथ दुबई जाएंगे।
भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाना है। इसके बाद पाकिस्तान को 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप स्टेज मैच खेलना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद अब पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में भारत के खिलाफ मुकाबला पाकिस्तान के लिए करो या मरो की स्थिति जैसा होगा।
फखर जमान को चोट लगने के बाद पाकिस्तान टीम ने उन्हें ओपनिंग के बजाय नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा, लेकिन वह लय में नहीं दिखे। उन्होंने 41 गेंदों में मात्र 24 रन बनाए और फिर आउट हो गए। उनकी गैरमौजूदगी में पाकिस्तान की बल्लेबाजी को मजबूती देने के लिए अन्य खिलाड़ियों को आगे आना होगा।
अब मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम के सामने भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने की चुनौती होगी, ताकि टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें बरकरार रख सके। टीम को अब अपनी रणनीति पर विशेष ध्यान देना होगा और बल्लेबाजी व गेंदबाजी दोनों में संतुलन बनाना होगा। अगर पाकिस्तान यह मैच हारता है, तो टूर्नामेंट से बाहर होने की संभावना और बढ़ जाएगी।
Read Also: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का किया फैसला