नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान पर 60 रनों की शानदार जीत दर्ज की। पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 320 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 321 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में पाकिस्तानी टीम 260 रनों पर ऑलआउट हो गई।
न्यूजीलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 73 रनों तक उसके तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद विल यंग और टॉम लैथम ने पारी को संभाला। विल यंग ने 113 गेंदों पर 107 रन बनाए, जबकि टॉम लैथम ने 104 गेंदों पर 118 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 118 रनों की अहम साझेदारी की। ग्लेन फिलिप्स ने भी 39 गेंदों में 61 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का सर्वोच्च स्कोर
इस मैच में न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इससे पहले 2017 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 319 रन बनाए थे।
1. न्यूजीलैंड – 320 रन (2025)
2. भारत – 319 रन (2017)
3. वेस्टइंडीज – 289 रन (1998)
4. न्यूजीलैंड – 274 रन (2006)
पाकिस्तानी गेंदबाज इस मैच में प्रभावी साबित नहीं हुए। हारिस रऊफ ने 10 ओवर में 83 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि शाहीन शाह अफरीदी 10 ओवर में 68 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके। अन्य गेंदबाज भी ज्यादा असर नहीं दिखा पाए, जिससे न्यूजीलैंड बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।