Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025: विल यंग का धमाकेदार शतक, पाकिस्तानी गेंदबाजों को याद दिलाया छठी का दूध

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: विल यंग का धमाकेदार शतक, पाकिस्तानी गेंदबाजों को याद दिलाया छठी का दूध

CC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने धमाकेदार आगाज किया। विल यंग ने पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले ही मैच में शानदार शतक जड़ने का कारनामा किया।

pak vs nz
inkhbar News
  • Last Updated: February 19, 2025 18:06:31 IST

नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं। कराची में खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने पारी की शुरुआत डेवान कॉन्वे के साथ की, लेकिन 8वें ओवर में कॉन्वे 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद केन विलियमसन भी 1 रन बनाकर नसीम शाह का शिकार बने। डेरिल मिचेल भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

हालांकि, विल यंग ने एक छोर संभालते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम के साथ साझेदारी की और शानदार शतक जड़ दिया। उन्होंने 107 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से अपना चौथा वनडे शतक पूरा किया।

कराची में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले कीवी बल्लेबाज

103 रन के स्कोर पर पहुंचते ही विल यंग ने कराची के नेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड डेवान कॉन्वे के नाम था, जिन्होंने 2023 में 101 रन बनाए थे।

यंग 107 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उन्होंने इस पारी में 12 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके साथ ही वह चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले ही मुकाबले में शतक लगाने वाले दुनिया के 9वें बल्लेबाज बन गए। इससे पहले कई दिग्गज खिलाड़ी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

Read Also: कराची स्टेडियम में लहराया भारतीय तिरंगा, पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड मुकाबले में दिखी भारत की मौजूदगी