Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • चैंपियंस ट्रॉफी में हंगामा! पाकिस्तानी फैन ने बीच मैदान में घुसकर अफगान खिलाड़ी की पकड़ ली कॉलर, सुरक्षा व्यवस्था फेल!

चैंपियंस ट्रॉफी में हंगामा! पाकिस्तानी फैन ने बीच मैदान में घुसकर अफगान खिलाड़ी की पकड़ ली कॉलर, सुरक्षा व्यवस्था फेल!

पाकिस्तान में एक बार फिर मैच के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक देखने को मिली है. अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच बुधवार को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के मैच के दौरान एक दर्शक सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में घुस आया.

Afganistan vs england
inkhbar News
  • Last Updated: February 27, 2025 19:38:51 IST

नई दिल्ली: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बुधवार को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के एक मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई। इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच चल रहे इस मैच के दौरान एक दर्शक सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस आया। इस शख्स ने अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की ओर दौड़ लगाई और एक खिलाड़ी की कॉलर पकड़ ली। इस अप्रत्याशित घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हरकत में आते हुए इस दर्शक को पकड़ लिया और मैदान से बाहर निकाल दिया। इस घटना से पाकिस्तान में हो रही चैंपियंस ट्रॉफी की सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है, क्योंकि खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर पहले से ही कई चिंताएं थीं।

अफगानिस्तान का ऐतिहासिक प्रदर्शन

अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को आठ रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया। इस जीत में सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जदरान के 177 रनों की बेहतरीन पारी और तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजई के 5 विकेटों का अहम योगदान रहा। इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 326 रन बनाने थे, लेकिन पूरी टीम 317 रन पर सिमट गई। अफगानिस्तान की जीत के साथ ही इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

जो रूट का शतक बेकार गया

इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 120 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था। उन्होंने बेन डकेट के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रन और कप्तान जोस बटलर के साथ पांचवें विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की। हालांकि, उनके प्रयास बेकार गए क्योंकि उमरजई ने 58 रन देकर 5 महत्वपूर्ण विकेट लेकर इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अब इंग्लैंड अपना आखिरी ग्रुप मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा, जबकि अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा।

Read Also: बाप रे बाप! भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं रोहित शर्मा