Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IPL : चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर कटाया प्लेऑफ का टिकट

IPL : चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर कटाया प्लेऑफ का टिकट

नई दिल्ली : आईपीएल का 67वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए थे. वहीं दिल्ली कैपिटल्स लक्ष्य का पीछा […]

चेन्नई ने दिल्ली को 76 रनों से हराया
inkhbar News
  • Last Updated: May 20, 2023 20:12:51 IST

नई दिल्ली : आईपीएल का 67वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए थे. वहीं दिल्ली कैपिटल्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 146 रन ही बना सकी. चेन्नई ने यह मैच 77 रनों से हरा दिया. चेन्नई ने यह मैच जीतकर प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है. प्लेऑफ में पहुंचने वाली चेन्नई दूसरी टीम बन गई है. गुजरात पहले ही प्लेऑफ में पहुंच गई है.

गायकवाड़ और कॉनवे ने खेली शानदार पारी

चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और डेव कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी की. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी की. गायकवाड़ ने 79 रन बनाए जिसमें उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके लगाए. वहीं कॉनवे ने 87 रन बनाए जिसमें उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए. तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए 22 रन बनाए जिसमें उन्होंने 3 छक्के भी लगाए. जडेजा 20 रन बनाकर नाबाद रहे और कप्तान धोनी ने नाबाद 5 रन बनाए.

दिल्ली कैपिटल्स का कोई भी गेंदबाज अच्छी बॉलिंग नहीं किया. सभी बॉलरों ने खूब रन लुटाए. खलील अहमद सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 45 रन देकर एक विकेट लिया. वहीं सकरिया और एनरिच नोर्टजे को 1-1 सफलता मिली.

वार्नर ने खेली कप्तानी पारी

223 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में बल्लेबाजी करने उतरे पृथ्वी शॉ 5 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 86 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 7 चौके लगाए. वार्नर के अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक सका. यश धुल और अक्षर पटेल ने 13 और 15 रन की पारी खेली. पूरी दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी.

चेन्नई के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. तेज गेंदबाज दीपक चहर ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. महेश तीक्ष्णा और मथीशा पथिराना को 2-2 सफलता मिली. स्पिनर जडेजा और तुषार देशपांडे को 1-1 सफलता मिली. चेन्नई यह मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंच गया है.

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी