Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • RR vs CSK: राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबला आज, पॉइंट टेबल में टॉप पर रहना चाहेगी सीएसके

RR vs CSK: राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबला आज, पॉइंट टेबल में टॉप पर रहना चाहेगी सीएसके

जयपुर। आज आईपीएल का 37वां मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। मैच शुरु होने का समय शाम 7.30 बजे है, वहीं टॉस के लिए सिक्का मुकाबला शुरु होने से ठीक आधे घंटे पहले यानी 7.00 बजे उछाला जाएगा। धोनी और संजू के बीच टक्कर राजस्थान रॉयल्स और […]

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबला आज
inkhbar News
  • Last Updated: April 27, 2023 17:04:39 IST

जयपुर। आज आईपीएल का 37वां मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। मैच शुरु होने का समय शाम 7.30 बजे है, वहीं टॉस के लिए सिक्का मुकाबला शुरु होने से ठीक आधे घंटे पहले यानी 7.00 बजे उछाला जाएगा।

धोनी और संजू के बीच टक्कर

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ये मुकाबला राजस्थान केसवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में होगा। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेलने उतरेगी। वहीं अगर राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो इस टीम का नेतृत्व संजू सैमसन कर रहे हैं।

टॉप-3 में शामिल हैं दोनों टीमें

अगर पॉइंट टेबल की बात करें तो इसमें चेन्नई सुपर किंग्स अभी टॉप पर बनी हुई है। वहीं राजस्तान रॉयल्स इसमें तीसरे नंबर पर काबिज है। राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2023 में 7 मुकाबले खेले हैं और इसमें से 4 मैचों में टीम को जीत हासिल हुई है। इनका पॉइंट टेबल में 8 अंक है, वहीं नेट रनरेट +0.844 है। गौरतलब है कि दोनों टीमें टॉप-3 में शामिल हैं।

आईपीएल की शीर्ष टीम है चेन्नई

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 में अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को 5 मैच में जीत जबकि 2 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई के इस समय 10 पॉइंट है और नेट रनरेट +0.662 है। चेन्नई सुपर किंग्स इस समय नंबर 1 टीम है।

Tags

CSK ipl 2023 RR