Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, ड्रॉप होंगे ये खिलाड़ी?

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, ड्रॉप होंगे ये खिलाड़ी?

नई दिल्ली। भारत इस समय ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहा है। इस बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया को पहले दो मुकबलों में जीत के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। टीम के कुछ खिलाड़ी लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं जो काफी चिंताजनक है। भारत को अपना […]

Rahul Dravid
inkhbar News
  • Last Updated: November 1, 2022 13:11:57 IST

नई दिल्ली। भारत इस समय ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहा है। इस बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया को पहले दो मुकबलों में जीत के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। टीम के कुछ खिलाड़ी लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं जो काफी चिंताजनक है। भारत को अपना अगला मुकाबला पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश से खेलना है, जिसके पहले कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया है।

लगाए जा रहे हैं ऐसे कयास

टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के उपर सवाल उठने लगे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि उनको बांग्लादेश के खिलाफ ड्रॉप किया जा सकता है और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उनकी जगह खेलने का मौका मिल सकता है। इस बात पर टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया है।

केएल राहुल ही करेंगे पारी का आगाज

अगर कोच राहुल द्रविड़ की माने तो केएल राहुल को टीम इंडिया का पूरा सपोर्ट है। इसका मतलब ये कि वो कप्तान रोहित शर्मा के साथ आगे के मुकाबलों में भी पारी का आगाज करना जारी रखेंगे। कोच ने राहुल की परफॉर्मेंश पर बात करते हुए कहा कि, ” हमें और रोहित को इस बात पर जरा भी शक नहीं है कि ओपनिंग कौन करेगा, हम सब जानते हैं कि केएल राहुल अपनी बल्लेबाजी से कितना असर छोड़ते हैं। राहुल बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं, हमें ये उम्मीद है कि वो जोरदार वापसी करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई सरजंमी पर सलामी बल्लेबाजों के लिए हालात हमेशा से चुनौती पूर्ण रहे हैं। ”

कार्तिक पर कल लिया जाएगा फैसला

बता दें कि कोच ने मैच फिनिशर की भूमिका में टीम में शामिल किए गए दिनेश कार्तिक पर भी बात की। उन्होंने बताया कि, दिनेश कार्तिक बहुत ही अच्छा कर रहे हैं, वह ट्रेनिंग के लिए भी पहुंच गया है। हम इस बात पर कल फैसला लेंगे की कार्तिक कल बांग्लादेश के खिलाफ टीम का हिस्सा रहेंगे या नहीं। फिलहाल कार्तिक कठिन हालातों में बैटिंग कर रहे हैं, इसलिए हमें उनका समर्थन करना चाहिए।