Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Commonwealth Games 2018: वेटलिफ्टिंग में सतीश शिवलिंगम ने जीता गोल्ड मेडल, भारत के पदकों की संख्या हुई पांच

Commonwealth Games 2018: वेटलिफ्टिंग में सतीश शिवलिंगम ने जीता गोल्ड मेडल, भारत के पदकों की संख्या हुई पांच

Commonwealth Games 2018: खेल के तीसरे दिन वेटलिफ्टर सतीश शिवलिंगम ने पुरुषों की 77 किलोग्राम की कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता. इसके साथ ही भारत के गोल्ड की संख्या तीन हो गई है, वहीं एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल सहित भारत के खाते में अब तक कुल पांच मेडल हो गए हैं.

Sathish Kumar Sivalingam lifted 317 kg
inkhbar News
  • Last Updated: April 7, 2018 07:55:42 IST

गोल्ड कोस्ट: ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट खेल गांव में कॉ़मनवेल्थ गेम्स 2018 की स्पर्धाएं आयोजित की जा रही है. ओपनिंग सेरेमनी के बाद आज तीसरे दिन भी भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है. पहले दिन भारत की मीराबाई चानू ने भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाला. जबकि दूसरी दिन वेटलिफ्टिंग में संगीता चानू ने भारत को गोल्ड मेडल दिलवाया. इसके दीपक लाठेर ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा है.

गोल्ड कोस्ट में अबतक भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया है. खेल के तीसरे दिन वेटलिफ्टर सतीश शिवलिंगम ने पुरुषों की 77 किलोग्राम की कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता. इसके साथ ही भारत के गोल्ड की संख्या तीन हो गई है, वहीं एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल सहित भारत के खाते में अब तक कुल पांच मेडल हो गए हैं. उन्होंने कुल 317 किलोग्राम वजन उठाया जिसमें उन्होंने स्नैच में 144 और क्लीन एंड जर्क में 173 किलोग्राम का वजन उठाया और सोना अपने नाम कर लिया. यह लगातार तीसरा दिन है जब किसी वेटलिफ्टर ने भारत के लिए सोना जीता हो. इसके साथ ही भारत पदक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. ऐसे में भारतीय एथलीटों से उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं.

कॉमनवेल्थ खेलों के तीसरे दिन (7अप्रैल) भारतीय एथलीट कैसा प्रदर्शन करते हैं. इस पर हर किसी की नजरें टिकी हैं. तीसरे दिन भी भारत के कई अहम मुकाबले हैं. इसमें सबसे अहम मुकाबला हॉकी है जिसमें भारत और पाकिस्तान की पुरुष टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला आज सुबह 10.02 मिनट पर शुरू होगा. यह मुकाबला काफी रोचक होने वाला है क्योंकि कॉमनवेल्थ में 8 साल बाद भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. इससे पहले साल 2010 में दिल्ली में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थीं.

Commonwealth Games 2018, Day 3: जानिए कब, कहां और कैसे देखें कॉमनवेल्थ गेम्स का लाइव प्रसारण

CWG 2018: जीत की राह पर लौटी भारतीय महिला हॉकी टीम, मलेशिया को 4-1 से धोया

https://youtu.be/AX5eKG-HwiY

Tags