Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: नवीन कुमार ने पाक पहलवान को मात देकर जीता सोना, भारत की झोली में 12वां गोल्ड

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: नवीन कुमार ने पाक पहलवान को मात देकर जीता सोना, भारत की झोली में 12वां गोल्ड

  नई दिल्ली। इंग्लैंड के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 चल रहे है। जिसमें भारतीय पहलवानों का कुश्ती में शानदार प्रदर्शन कर रहे है. भारत के पहलवान नवीन कुमार ने फ्रीस्टाइल 74 किलो वर्ग में पाकिस्तान के मुहम्मद शरीफ ताहिर को 9-0 से मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। भारत का ये कुश्ती में […]

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022:
inkhbar News
  • Last Updated: August 7, 2022 07:19:06 IST

 

नई दिल्ली। इंग्लैंड के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 चल रहे है। जिसमें भारतीय पहलवानों का कुश्ती में शानदार प्रदर्शन कर रहे है. भारत के पहलवान नवीन कुमार ने फ्रीस्टाइल 74 किलो वर्ग में पाकिस्तान के मुहम्मद शरीफ ताहिर को 9-0 से मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। भारत का ये कुश्ती में छठा गोल्ड मेडल है.

बता दें कि 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में नवीन कुमार ने भारत की झोंली में 12वां गोल्ड मेडल दिया है। वहीं बात कुश्ती की करें तो पहलवान ने कुश्ती में भारत का यह छठा गोल्ड है. इससे पहले विनेश फोगाट और रवि दहिय ने अलग अलग वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता.

विनेश फोगाट ने जीता गोल्ड

गौरतलब है कि भारत की सीनियर पहलवान विनेश फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स में तीसरी बार गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रही. उन्होंने फ्रीस्टाइल 53 किलो में श्रीलंका की चामोडया केशानी को हराया. विनेश ने यह मैच 4-0 से अपने नाम किया. उन्होंने 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में 48 किलो और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में 50 किलो वर्ग में भी गोल्ड मेडल जीता था.

रवि दहिया ने भी जीता गोल्ड

वहीं, भारत के स्टार पहलवान रवि कुमार दहिया ने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों मे मेडल अपने नाम किया है. रवि दहिया का पहला मेडल ही गोल्ड है. उन्होंने ने फ्रीस्टाइल 57 किलो वर्ग के फाइनल में नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो विल्सन को 10-0 से मात दी.कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: नवीन कुमार ने पाक पहलवान को मात देकर जीता सोना, भारत की झोली में 12वां गोल्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

 दूसरे टी-20 मुकाबले में इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है वापसी, सूर्यकुमार की जगह करेंगे पारी की शुरुआत