Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Commonwealth Games 2022: भारत के लिए इन खिलाड़ियों ने जीता मेडल, ऐसा रहा छठा दिन

Commonwealth Games 2022: भारत के लिए इन खिलाड़ियों ने जीता मेडल, ऐसा रहा छठा दिन

नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के छह दिन से लगातार मुकाबले जारी हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने छठे दिन शानदार खेल का प्रदर्शन किया. वहीं, अगर मेडल टेली की बात करें तो भारत ने इस समय छठे स्थान पर जगह बनाई हुई है. भारत के खाते में अब तक कुल 18 पदक आ चुके हैं. जबकि […]

Commonwealth Games 2022:
inkhbar News
  • Last Updated: August 4, 2022 08:26:24 IST

नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के छह दिन से लगातार मुकाबले जारी हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने छठे दिन शानदार खेल का प्रदर्शन किया. वहीं, अगर मेडल टेली की बात करें तो भारत ने इस समय छठे स्थान पर जगह बनाई हुई है. भारत के खाते में अब तक कुल 18 पदक आ चुके हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया मेडल टेली में टॉप विराजमान है. ऑस्ट्रेलिया अब तक 40 गोल्ड, 30 सिल्वर और 31 कांस्य पदक समेत 101 मेडल अपने नाम कर चुका है.

ऐसा रहा भारत के लिए छठा दिन

लवप्रीत सिंह

बता दें कि वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने 109 किलो ग्राम कैटेगरी में कांस्य मेडल जीता. उन्होंने कुल 355 किलो वजन उठाया.

हॉकी में भारत ने कनाडा को हराया

वहीं, भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने कनाडा को 8-0 से मात दी. पूल-बी के इस मुकाबले में भारतीय टीम ने कनाडा को आसानी से हरा दिया.

गुरदीप सिंह

गुरदीप सिंह ने 109 किलो भार वर्ग में 390 किलो भार उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं, वेटलिफ्टिंग में यह भारत का 10वां मेडल है.

तुलिका मान

जूडो में तुलिका मान ने सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने 78 किलो भार वर्ग में यह मेडल अपने नाम किया.

तेजस्विन शंकर

वहीं, भारतीय खिलाड़ी तेजस्विन शंकर ने कांस्य पदक में जीत दर्ज कर अपने नाम किया. उन्होंने लॉंग जंप में भारत को यह कांस्य पदक दिलाया.

अब तक ये खिलाड़ी जीत चुके हैं मेडल

गौरतलब है कि, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए अब तक मीराबाई चानू, जेरेमी लालरीनूंगा, अंचिता शेउली के अलावा लॉन बॉल टीम मेडल जीत चुकी है. इसके अलावा संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, गुरूराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर और लवप्रीत सिंह भारत के लिए मेडल जीत चुके हैं.

Taiwan vs China: स्पीकर पेलोसी के दौरे से क्यों बौखलाया ड्रैगन, चीन-ताइवान के बीच विवाद क्या है?