Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • covid-19 : चीन में बढ़े कोरोना के आंकड़े, हफ्ते में 13 हजार की मौत, बड़े खतरे की चेतावनी

covid-19 : चीन में बढ़े कोरोना के आंकड़े, हफ्ते में 13 हजार की मौत, बड़े खतरे की चेतावनी

नई दिल्ली। चीन में कोरोना को लेकर अक्सर बड़े खुलासे होते ही रहते है। वही फिर से एक नई खबर सामने आ रही है कि देश की लगभग 80 फीसदी आबादी कोरोना की चपेट में आ चुकी है। सिर्फ यही नहीं बल्कि कोरोना से अब तक 13 हजार लोगो की जान भी जा चुकी है। […]

Corona Update
inkhbar News
  • Last Updated: January 23, 2023 14:25:20 IST

नई दिल्ली। चीन में कोरोना को लेकर अक्सर बड़े खुलासे होते ही रहते है। वही फिर से एक नई खबर सामने आ रही है कि देश की लगभग 80 फीसदी आबादी कोरोना की चपेट में आ चुकी है। सिर्फ यही नहीं बल्कि कोरोना से अब तक 13 हजार लोगो की जान भी जा चुकी है। पिछले कुछ दिनों से चीन से जुड़ी काफी खबरे सामने आई है जिसमे ये साफ़ देखा गया है कि कोरोना की वजह से देश की हालत काफी गंभीर है।

कोरोना को लेकर एक बड़ा खुलासा

कोरोना वायरस की वजह से चीन में हाहाकार मचा हुआ है। देश में हर हफ्ते हजारों लोग संक्रमित और मरते नज़र आ रहे है। इन सब खुलासो के बाद भी चीन अपने आकड़ो को छुपाने की कोशिश में लगा हुआ है। खबरों की माने तो आकड़े छुपाने की वजह से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी चीन को काफी बार फटकार लगाई है। वही एक और बड़ी खबर सामने आई है जहां देश के अब तक 80 फीसदी संख्या कोरोना की चपेट आ चुके थे। सामने आए आकड़ो की संख्या एक हफ्ते में 13 हज़ार बताई जा रही है। इससे यह पता चलता है कि आने वाले दिनों में हालत और भी भयानक हो सकती है।

एक और लहर आने की चेतावनी

कोरोना से जूझता देश ने महामारी के कारण एक हफ्ते में 13000 मरीज़ो को मरते हुए पाया। सूत्रों के अनुसार वैज्ञानिक वू जुन्यो ने दावा किया की 100 में से 80 प्रतिशत मरीज़ संक्रमित हो चुके है। यह दावा उस वक़्त किया जब चीन लूनर न्यू ईयर का जश्न मना रहा था। इस दौरान लोग जमकर यात्राएं कर रहे है। इसे देख यह बात तो साफ़ है कि चीन पर एक और लहर आने का खतरा बना हुआ है। इसी के साथ एक और खुलासा हुआ जिसमे पता चला कि दिसंबर महीने के 20 दिन में लगभग 25 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित मिले।