Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • ओलंपिक पर कोविड-19 का साया, 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव

ओलंपिक पर कोविड-19 का साया, 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव

पेरिस: चार साल पहले दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका कोरोना वायरस अभी भी हमारा पीछा नहीं छोड़ रहा है। इसकी वजह से टोक्यो में पिछले समर ओलंपिक में एक साल की देरी हुई थी। अब ओलंपिक का नया पड़ाव पेरिस पहुंच गया है, जहां 26 जुलाई से शुरू हो रहे ओलंपिक खेलों में […]

paris olympics covid 19
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2024 17:55:32 IST

पेरिस: चार साल पहले दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका कोरोना वायरस अभी भी हमारा पीछा नहीं छोड़ रहा है। इसकी वजह से टोक्यो में पिछले समर ओलंपिक में एक साल की देरी हुई थी। अब ओलंपिक का नया पड़ाव पेरिस पहुंच गया है, जहां 26 जुलाई से शुरू हो रहे ओलंपिक खेलों में भी इस वायरस ने दस्तक दे दी है। ऑस्ट्रेलिया की महिला वाटर पोलो टीम की पांच खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओलंपिक टीम की प्रमुख एना मियर्स ने जानकारी दी कि उनकी टीम की पांच खिलाड़ी इस वायरस से प्रभावित हैं।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें खिलाड़ी

एना ने कहा कि इन खेलों में ऐसे मामलों के लिए पहले से ही तय प्रोटोकॉल हैं, जिसके तहत पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ियों को मास्क पहनने और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से मना किया गया है। इसके अलावा खिलाड़ियों को नियमित रूप से साबुन से हाथ धोने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने और दूसरों के संपर्क में आने पर सावधानी (सोशल डिस्टेंसिंग) बरतने को कहा गया है।

खिलाड़ी जारी रख सकेंगे प्रैक्टिस

एना ने कहा कि अगर ये खिलाड़ी कोविड-19 से पीड़ित होने के बावजूद सहज महसूस करते हैं तो वे सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने अभ्यास में भाग लेंगे। आपको बता दें कि अब सभी खिलाड़ियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है और सभी देश इस वायरस के मद्देनजर अपने-अपने प्रोटोकॉल लेकर यहां आए हैं और उसी के अनुसार एहतियात बरत रहे हैं।

बता दें कि बाकी कोविड-19 की स्थिति अब वैश्विक स्तर पर नियंत्रण में है और ऐसे में पेरिस ओलंपिक का इंतजार कर रहे खिलाड़ियों को अब किसी बात की खास चिंता नहीं है।

ये भी पढ़ें-संजू या ऋषभ, किसे मिलेगा श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में मौका?

IPL टीमें ऑक्शन में क्या-क्या चाहती हैं बदलाव, लीग अधिकारियों को बताई डिमांड