Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Cricket News: टीम इंडिया जीतेगी टी-20 विश्वकप, पाकिस्तान हरगिज़ नहीं – शाहिद अफरीदी

Cricket News: टीम इंडिया जीतेगी टी-20 विश्वकप, पाकिस्तान हरगिज़ नहीं – शाहिद अफरीदी

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में उसको 49 रनों से करारी शिकस्त दी इसके साथ ही 3 मुकाबलों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 मुकाबले में धमाकेदार अंदाज में हराकर इंग्लैंड के खिलाफ […]

sahid afridi
inkhbar News
  • Last Updated: July 10, 2022 16:22:55 IST

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में उसको 49 रनों से करारी शिकस्त दी इसके साथ ही 3 मुकाबलों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 मुकाबले में धमाकेदार अंदाज में हराकर इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज को अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले में भारत के गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनो ने कमाल प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने दोनों टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड टीम को ऑलआउट किया। इतनी बड़ी जीत भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ही संभव हुआ। सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारत को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। इस दौरान वह भारतीय टीम के खिलाफ काफी नरम दिखे।

अफरीदी ने टीम इंडिया पर बोली ये बात

भारतीय टीम द्वारा इंग्लैंड (England) के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कहा कि भारत ने बेहतरीन क्रिकेट खेली है। और सीरीज जीतने का हकदार भी है। वास्तव में भारतीय टीम ने प्रभावशाली गेंदबाजी प्रदर्शन दिखाया। वे निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मेरे पसंदीदा में से एक होंगे।’ दूसरे टी-20 मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में 15 रन खर्च करके 3 विकेट अपने नाम हासिल किए। इसके अलावा 2-2 विकेट जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ने भी चटकाए। टीम इंडिया को पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी।

इंग्लैंड की पूरी टीम 121 रन पर ऑल आउट

भारत को टॉस हारकर पहले बैंटिग करने के लिए उतरना पड़ा। बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। भारतीय पारी में सबसे ज्यादा रन रवीन्द्र जडेजा ने बनाए। उन्होंने 29 गेंदों पर ताबड़तोड़ 46 रनों की पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 17 ओवर में 121 रन पर ही ऑल आउट हो गई। विपक्षी टीम से सबसे ज्यादा रन मोइन अली ने 35 रनों की पारी खेली। वहीं भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने किया। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे से 3 ही डाले और उसमें भी 3 विकेट हासिल किया। जसप्रीत बुमराह और स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी 2-2 विकेट चटकाए।