Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रचा इतिहास, 1 अरब फॉलोअर्स तक पहुंचने वाले बने दुनिया के पहले व्यक्ति

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रचा इतिहास, 1 अरब फॉलोअर्स तक पहुंचने वाले बने दुनिया के पहले व्यक्ति

नई दिल्ली: मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इतिहास रच दिया है. वह सोशल मीडिया पर कुल 1 बिलियन यानी 100 करोड़ फॉलोअर्स पाने वाले दुनिया के पहले शख्स बन गए है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है. इस सफलता का जश्न मनाते हुए उन्होंने एक […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 13, 2024 09:54:27 IST

नई दिल्ली: मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इतिहास रच दिया है. वह सोशल मीडिया पर कुल 1 बिलियन यानी 100 करोड़ फॉलोअर्स पाने वाले दुनिया के पहले शख्स बन गए है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है. इस सफलता का जश्न मनाते हुए उन्होंने एक पोस्टर भी जारी किया, जिस पर लिखा है- “वन बिलियन ड्रीम्स, वन जर्नी.” रोनाल्डो ने अपने सभी प्रशंसकों को भी हर कदम पर उनका साथ देने, प्यार और समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया. उनके मुताबिक 100 करोड़ रुपये का यह परिवार फुटबॉल के प्रति प्यार और जुनून की वजह से ही सोशल मीडिया पर उभरा है. रोनाल्डो ने 1 बिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने के लिए अपने यूट्यूब पर एक लाइव अभियान चलाया.

किस सोशल मीडिया पर कितने फॉलोअर्स?

पुर्तगाली सुपरस्टार रोनाल्डो ने हाल ही में ‘उर क्रिस्टियानो’ यूट्यूब चैनल शुरू किया, जहां उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े। वह सबसे तेजी से 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स तक पहुंचने वाले क्रिएटर बन गए. उन्होंने ये कारनामा महज 90 मिनट में कर दिखाया था. उन्होंने 12 घंटे के भीतर 10 मिलियन सब्सक्राइबर हासिल कर लिए.

1. यूट्यूब पर उनके 60.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं
2. इंस्टाग्राम पर उनके 638 मिलियन फॉलोअर्स हैं
3. एक्स (पहले ट्विटर) पर उन्हें 113 मिलियन लोग
4. फेसबुक पर 170 मिलियन लोग फॉलो करते हैं
5. इसके अलावा चीन के सोशल मीडिया वीबो पर 7.3 मिलियन और कुआइशोउ पर 9.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं

फुटबॉल करियर में 900 से ज्यादा गोल रिकॉर्ड

रोनाल्डो ने हाल ही में नेशंस लीग के दौरान क्रोएशिया के खिलाफ गोल कर फुटबॉल में 900 गोल करने का रिकॉर्ड बनाया था. यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने वाले वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बने. 39 साल के रोनाल्डो ने अपने अंतरराष्ट्रीय और क्लब फुटबॉल करियर में 900 से ज्यादा गोल किये हैं. 2002 में अपना करियर शुरू करने वाले रोनाल्डो अंतरराष्ट्रीय मैचों में 132 गोल के साथ टॉप पर हैं.

Also read…

इस देश में बैन हो जाएगा क्रिकेट! तालिबान के सुप्रीम लीडर की घोषणा?