Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IPL में इस यंग खिलाड़ी पर बरसाए जा सकते हैं करोड़ो रुपए, KKR से किया था डेब्यू

IPL में इस यंग खिलाड़ी पर बरसाए जा सकते हैं करोड़ो रुपए, KKR से किया था डेब्यू

गौतम गंभीर ने ही केकेआर की प्लेइंग XI में 18 साल के युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी को मौका दिया था और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था. आपको बता दे इस यंग ख़िलाड़ी ने 54 रन की संदर पारी खेली थी. लेकिन इस साल केकेआर ने खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी को रिलीज कर दिया है.

IPL Mega Auction 2025
inkhbar News
  • Last Updated: November 21, 2024 04:00:48 IST

नई दिल्ली: आईपीएल मेगा आक्शन में हर साल कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक जाती है जबकि कुछ हाथ मलाते रह जाते हैं। 19 साल के इस यंग खिलाड़ी ने पिछले साल अपने परफॉरमेंस से सबका ध्यान अपनी तरफ खीच लिया था. फ्रैंचाइज़ी इस यंग खिलाड़ी पर दाव खेल सकती है.

गौतम गंभीर ने दिया था मौका

गौतम गंभीर ने ही केकेआर की प्लेइंग XI में 18 साल के युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी को मौका दिया था और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था. आपको बता दे इस यंग ख़िलाड़ी ने 54 रन की शानदार पारी खेली थी. लेकिन इस साल केकेआर ने खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी को रिलीज कर दिया है. इस बार पूरी सम्भावना लगाई जा सकती है कि फ्रैंचाइज़ी इनपर बड़ी बोली लगा सकती होगी.

10 लाख की बेस प्राइस

अंगकृष रघुवंशी महज़ 19 साल के हैं और उन्होंने ने अपना बेस प्राइस 10 लाख रुपए रखा है. अंगकृष ने पिछले सीजन में ताबड़-तोड़ बल्लेबाज़ी की थी. इसी को देखते हुए कई टीमें उन पर बड़ा दाव लगाएंगी . इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फ्रंचैसे उन पर 4 से 5 करोड़ रुपए तक बोली लगा सकती है.

ये टीम लगा सकती है बड़ा दाव

रधुवंश पर गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स ये सारी टीम बड़ा दाव लगा सकती है. वहीं केकेआर भी इस दौड़ में पीछे नहीं रहेगी. अंगकृष ने पिछले सीजन में 10 मैचों में 155 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से शानदार बल्लेबाजी की थी और 163 रन बनाए थे. इसमें 8 छक्के और 16 चौके शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: क्या पर्थ टेस्ट में वापसी करेंगे शुभमन गिल, मोर्ने मोर्केल ने किया खुलासा