Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • CSK vs RR : चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स में भिड़ंत, आज शाम होगा मुकाबला

CSK vs RR : चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स में भिड़ंत, आज शाम होगा मुकाबला

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL )2023 का आज यानी 27 अप्रैल को 37वां मुकाबला होने जा रहा है। यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। अगर प्वाइंट टेबल की बात की जाए तो महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस समय पहले पायदान पर बनी हुई […]

CSK vs RR : चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स में भिड़ंत, आज शाम होगा मुकाबला
inkhbar News
  • Last Updated: April 27, 2023 14:09:44 IST

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL )2023 का आज यानी 27 अप्रैल को 37वां मुकाबला होने जा रहा है। यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। अगर प्वाइंट टेबल की बात की जाए तो महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस समय पहले पायदान पर बनी हुई है। वहीं संजू सैमसन राजस्थान रॉयल की टीम तीसरे नंबर पर हैं।

कब और कहां होगा मुकाबला ?

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाला 37वां मुकाबला राजस्थान के होम ग्राउंड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम शाम 7.30 शुरू होगा। दोनों टीम के प्लेइंग 11 की बात करे तो हो सकता है उसमे ज्यादा बदलाव ना हो। चेन्नई सुपर किंग्स ने इससे पहले लगातार 3 मुकाबले जीते है जिसके चलते वह इसी विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकती है।

CSK vs RR संभावित प्लेइंग 11

राजस्‍थान रॉयल्‍स : संजू सैमसन (कप्‍तान), शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप चहल, यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल,बोल्ट, संदीप शर्मा, जेसन होल्डर।

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्‍तान),अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, महीश तिक्षणा, तुषार देशपांडे और डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, आकाश सिंह।