चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में स्थित एम चिंदबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल-2025 का 49वां मुकाबला खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 190 रन बनाए हैं और पंजाब को 191 रन का लक्ष्य दिया है।
इस मैच में पंजाब किंग्स के युजवेंद्र चहल ने IPL में दूसरी बार हैट्रिक ली है। चहन ने 19वें ओवर में नूर अहमद (0), अंशुल कंबोज (0), दीपक हुड्डा (2 रन) और एमएस धोनी (11 रन) को आउट किया। बता दें कि इससे पहले चहल ने 2022 में कोलकाता के खिलाफ भी एक ओवर में 4 विकेट अपने नाम किए थे।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, खलील अहमद, नूर अहमद और मथीशा पथिराना।
पंजाब किंग्स (PBKS)- श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, नेहल वाधेरा, शशांक सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्को यानसन, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह ओमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार।
रोबोटिक डॉग ‘चंपक’ के चक्कर में फंसी BCCI, मामला पहुंचा दिल्ली हाई कोर्ट