Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Davis Cup: पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में डेविस कप मुकाबले के लिए भारतीय टीम को जारी किया वीजा

Davis Cup: पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में डेविस कप मुकाबले के लिए भारतीय टीम को जारी किया वीजा

नई दिल्लीः भारतीय डेविस कप टीम पाकिस्तान की यात्रा करने जा रही है. वहीं एक तरफ जहां भारत सरकार ने अपनी डेविस कप टीम को पाकिस्तान जाने के लिए मंजूरी दे दी है. पाकिस्तान उच्चायोग ने भारतीय डेविस कप टीम के खिलाड़ियों के लिए वीजा भी जारी कर दिया है. भारतीय टीम करीब 60 साल […]

davis cup team
inkhbar News
  • Last Updated: January 28, 2024 09:17:50 IST

नई दिल्लीः भारतीय डेविस कप टीम पाकिस्तान की यात्रा करने जा रही है. वहीं एक तरफ जहां भारत सरकार ने अपनी डेविस कप टीम को पाकिस्तान जाने के लिए मंजूरी दे दी है. पाकिस्तान उच्चायोग ने भारतीय डेविस कप टीम के खिलाड़ियों के लिए वीजा भी जारी कर दिया है. भारतीय टीम करीब 60 साल बाद डेविस कप मैच के लिए पाकिस्तान जा रही है. आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच डेविस कप में वर्ल्ड ग्रुप-1 मैच तीन और चार फरवरी को इस्लामाबाद में निर्धारित है. वहीं अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने इस मैच को लेकर किसी तीसरे देश में ट्रांसफर करने के अनुरोध को खारिज कर दिया था।

साल 1964 में पाकिस्तान गई थी भारतीय डेविस कप टीम

इसके बाद अखिल भारतीय टेनिस संघ ने सरकार से अपनी टीम के लिए पाकिस्तान जाने की मंजूरी मांगी थी. वहीं भारतीय टीम अगर दौरे पर नहीं जाती तो पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ वॉकओवर दे सकता था. भारतीय डेविस कप टीम साल 1964 में पाकिस्तान गई थी. इस दौरान पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया था. वहीं साल 2019 में दोनों टीमों का डेविस कप मुकाबला कजाकिस्तान में कर दिया गया था।

अखिल भारतीय टेनिस संघ ने उस वक्त राजनीतिक तनाव का हवाला देते हुए अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ से फेरबदल करने की अनुरोध की थी. इस अनुरोध को तब आईटीएफ ने स्वीकार कर लिया था. उम्मीद जताई जा रही है कि डेविस कप मैच के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान रवाना हो सकती है. संभावता है कि एन श्रीराम बालाजी एकल और रामकुमार रामनाथन मुकाबले खेलेंगे. वहीं शशिकुमार मुकुंद और सुमित नागल ने डेविस कप मुकाबले में भाग नहीं लेने का फैसला किया था।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन